विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2016

दादा बनकर बेहद खुश हैं बोमन ईरानी, कहा- मैं अब थोड़ा वृद्ध महसूस करने लगा हूं

दादा बनकर बेहद खुश हैं बोमन ईरानी, कहा- मैं अब थोड़ा वृद्ध महसूस करने लगा हूं
बोमन ईरानी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अभिनेता बोमन ईरानी दादा बनकर बेहद खुश हैं. एंबी प्योर के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता ने अपने बेटे दानिश और बहू रिया द्वारा पिछले महीने पहले बच्चे का स्वागत किए जाने की खबर को ट्विटर पर साझा किया.

मैं अब थोड़ा वृद्ध महसूस करने लगा हूं
बोमन ने बताया, 'अधिकांश लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि दादा बनकर कैसा लग रहा है. मुझे नहीं पता, क्या कहना चाहिए. मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मैं अब थोड़ा वृद्ध महसूस करने लगा हूं, मेरी दाढ़ी बढ़ गई है. मैं तय नहीं कर पा रहा हूं कि मुझे बुद्धिमानों की तरह लगना चाहिए या मुझे शरारत करना छोड़ देना चाहिए या फिर मुझे अपने आप में खुश रहना चाहिए.'

बैठकर अपने पोते का चेहरा निहारते रहते हैं
फिल्म '3 इडियट्स' के अभिनेता का मानना है कि यह बच्चा उनके जीवन में ढेर सारी ऊर्जा और खुशियां लेकर आया है. उनका कहना है कि वह बैठकर अपने पोते का चेहरा निहारते रहते हैं और वह भी उन्हें निहारता है. उन्होंने इसे बहुत अच्छा अनुभव बताते हुए कहा कि इसका वर्णन नहीं किया जा सकता.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दादा, बोमन ईरानी, Grandfather, Boman Irani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com