विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2016

बॉलीवुड की संसद में उपस्थिति : किरण खेर ने किया टॉप, रेखा फिसड्डी साबित हुईं

बॉलीवुड की संसद में उपस्थिति : किरण खेर ने किया टॉप, रेखा फिसड्डी साबित हुईं
संसद में बॉलीवुड से आए सांसदों की उपस्थिति पर एक रिपोर्ट आई है
नई दिल्ली: संसद सत्रों में भाग लेने के मामले में सांसद बने फिल्म कलाकारों में किरण खेर शीर्ष पर हैं जबकि रेखा सबसे कम दिन संसद पहुंची.

संसद के विधायी घटनाक्रम का रिकॉर्ड रखने वाले गैर लाभकारी संगठन पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च के मुातबिक चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाली किरण की हाजिरी 85 फीसदी है और यह अभिनेताओं में सबसे ज्यादा हैं.
 
(बीजेपी सांसद परेश रावल)

उनके बाद फेहरिस्त में अहमदाबाद पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद परेश रावल, बीरभूम का प्रतिनिधित्व करने वाले तृणमूल के एस रॉय और भोजपुरी अभिनेता एवं गायक तथा उत्तरपूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी हैं. इन सभी की उपस्थिति 76 प्रतिशत दर्ज की गई है.
 
(बीजेपी सांसद मनोज तिवारी)

लोकसभा सांसदों के लिए राष्ट्रीय औसत हाजिरी 82 फीसदी और राज्यसभा के सदस्यों के लिए 79 प्रतिशत है.

मथुरा से सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी की उपस्थिति 37 प्रतिशत है. उन्होंने 10 चर्चाओं में हिस्सा लिया और 113 सवाल पूछे.
 
(बीजेपी सांसद हेमा मालिनी)
घटाल से तृणमूल सांसद देव अधिकारी की भी हाजिरी कम है जो नौ प्रतिशत है. उन्होंने एक चर्चा में हिस्सा लिया और उन्हें कोई सवाल पूछना है.

तृणमूल से राज्यसभा के अन्य सांसद और वरिष्ठ अभिनेता मिथुन चक्रवती की भी उपस्थित कम दर्ज की गई है. उनकी हाजिरी 10 प्रतिशत रही. 66 वर्षीय अभिनेता अप्रैल 2014 में सांसद बने थे और उन्होंने न कोई सवाल पूछा है और न ही किसी चर्चा में भाग लिया है.
 
(तृणमूल सांसद मिथुन चक्रवर्ती)

अदाकारा रेखा की हाजिरी सभी अभिनेताओं में सबसे कम है. उनकी उपस्थिति महज पांच प्रतिशत है.
 
(सांसद बनने की शपथ लेतीं रेखा)

अप्रैल 2012 में राज्यसभा में नामित की गई अभिनेत्री ने न कोई सवाल पूछा है और न ही किसी चर्चा में हिस्सा लिया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरण खेर, रेखा, परेश रावल, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी, संसद, संसद में उपस्थिति, Kiron Kher, Rekha, Paresh Rawal, Manoj Tiwari, Hema Malini, Parliament, Attendance In Parliament
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com