विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

बॉलीवुड में तो केवल नाम के सीक्वल बनते हैं : अर्जुन रामपाल

बॉलीवुड में तो केवल नाम के सीक्वल बनते हैं : अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल ... (फाइल फोटो)
मुुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल का मानना है कि बॉलीवुड में केवल नाम के सीक्वल बनते हैं. यहां केवल हिट फिल्म के नाम का उपयोग होता है. कहानी, किरदार और चेहरे बिलकुल बदल जाते हैं जबकि हॉलीवुड की फिल्मों में ऐसा नहीं होता.

2008 में रिलीज़ हुई हिट म्यूजिकल फिल्म 'रॉकऑन' का सीक्वल बन चुका है. पहली फिल्म की कहानी को आगे बढ़ा रही है 'रॉकऑन-2' जिसमें फरहान अख़्तर म्यूजिक बैंड में वापसी का ऐलान कर रहे हैं. अर्जुन रामपाल ने 'रॉकऑन' ने अच्छी भूमिका निभाई थी. अर्जुन सीक्वल में अपने किरदार को आगे बढ़ा रहे हैं.

'रॉकऑन-2' के एक प्रमोशनल इवेंट पर अर्जुन रामपाल में कहा कि रॉकऑन असल में एक सीक्वल है. अफ़सोस की बात है कि बॉलीवुड में बनने वाले सीक्वल की 90% फिल्में ऐसे ही नाम के सीक्वल होते हैं. इनकी कहानी, चेहरे और किरदार यहां तक की कई बार हीरो भी बदल जाते हैं. हॉलीवुड के सीक्वल को अगर देखें तो स्पाइडरमैन कभी सुपरमैन नहीं बनता और सुपरमैन कभी स्पाइडरमैन नहीं बनता. दोनों अलग-अलग किरदार हैं, जो सीक्वल को आगे बढ़ाते हैं. इस लिहाज से 'रॉकऑन-2' रियल में एक सीक्वल है.

फिल्म 'रॉकऑन-2' का टीज़र आ चुका है. 8 साल बाद बने इस सीक्वल से फिल्म के सभी कलाकारों को उम्मीदें हैं. फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, श्रद्धा कपूर, प्राची देसाई और पूरब कोहली फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. 'रॉकऑन-2' 11 नवम्बर को रिलीज़ होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अर्जुन रामपाल, रॉकऑन-2, Arjun Rampal, Rock On 2, फरहान अख्तर