
मुम्बई में बॉलीवुड के कई बड़े निर्माताओं ने मुलाकात की इनफार्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से। मुद्दा था सेंसर बोर्ड के साथ विवाद जिसपर यहां चर्चा हुई। इस मीटिंग में मुकेश भट्ट, करण जौहर, किरण राव, आमिर खान और अनुष्का जैसे कई फ़िल्मकार शामिल हुए और अपनी परेशानियों को हल करने का समाधान ढूंढ़ा।
दरअसल पूर्व चेयरमैन लीला सेमसन और उनकी टीम के इस्तीफ़ा देने के बाद बीजेपी की सरकार ने सेंसर बोर्ड की नई टीम बनाई जिसका हेड बनाया निर्माता पहलाज निहलानी को। मगर उनके आते ही बोर्ड में और खलबली मच गई। जैसे ही उन्होंने कुछ अपशब्द और गालियों को फिल्मों में प्रतिबन्ध लगाने की लिस्ट जारी की। इससे न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि सेंसर बोर्ड के कई सदस्य भी खफा हो गए और पहलाज निहलानी पर मनमानी करने का आरोप लगा दिया।
हालांकि बाद में दोबारा चर्चा करने के लिए उस लिस्ट को वापस ले लिया गया था। इधर, बॉलीवुड के कई बड़े सितारे और निर्माता निर्देशक फ़िल्म से सर्टिफिकेट की नहीं बल्कि रेटिंग की मांग करते रहे हैं। उनकी इच्छा है कि अब सेंसर के तरीकों को बदलना चाहिए और रेटिंग सिस्टम लागू करना चाहिए जैसे विदेशों में होता है। इसके तहत 12 से कम उम्र, 14 से कम उम्र या 18 से कम उम्र के बच्चों को फ़िल्म दिखने या न दिखाने को कहा जाता है।
इस मीटिंग में कुछ इन्हीं विषयों और विवादों पर चर्चा हुई। राज्यवर्धन राठौड़ ने इस मौके पर कहा कि "ये बातचीत किसी एक की नहीं बल्कि इंडस्ट्री की भलाई और आसानी से काम काज के लिए हुई और कई चीज़ों पर चर्चा हुई जिसमें फ़िल्म सर्टिफिकेशन भी शामिल है। लोगों ने कई सुझाव दिए। हमारी कोशिश होगी कि सब साथ मिलकर इसे हल करने की कोशिश करेंगे"।
प्रोड्यूसर्स गिल्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश भट्ट ने कहा कि "हमलोग अपने आपको मजबूर और थका हुआ समझ रहे थे, मगर आजकी मुलाकात के बाद ख़ुशी है कि उन्होंने हमारी तकलीफों को समझा और सुनने के लिए समय निकाला। हमारी तकलीफों को हल करने के लिए वादा किया है और भविष्य में भी मुलाकातों के सिलसिले को जारी रखने को कहा है"।
वहीँ, अभिनेता, निर्माता और निर्देशक आमिर खान ने फ़िल्म सर्टिफिकेशन में पारदर्शिता की बात कहते हुए कहा कि "हम सब खुश हैं जिस तरह राज्यवर्धन राठौड़ ने अपना रिस्पांस दिया है और हमसे वादा किया है। वो हमारे मसलों पर ध्यान देंगे, ख़ास तौर से फ़िल्म सर्टिफिकेशन पर"।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं