
बॉलीवुड निर्माता स्वास्थ्य मंत्री को ख़त लिखकर सुझाव की तैयारी में हैं। कल शाम अभिनेता और निर्माता आमिर खान के घर पर इसके लिए बैठक हुई और योजना बनाई गई कि किस तरह फिल्मों के बीच-बीच में सिगरेट पीते हुए दृश्यों में लिखी हुई आने वाली चेतावनी 'धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है' से छुटकारा पाया जाए।
कल शाम हुई आमिर खान के घर निर्माताओं की बैठक में एक सुझाव सामने आया है। सुझाव ये है कि, बॉलीवुड के कुछ बड़े निर्देशक और अभिनेता मिलकर एंटी टोबैको पर एक छोटी फ़िल्म बनाएंगें और उसे प्रदर्शित करेंगे क्योंकि बार-बार फिल्मों में सिगरेट पीते हुए दृश्यों में 'धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है' जैसी लिखी हुई चेतावनी आने से दर्शकों का ध्यान भटकता है। फ़िल्म निर्माता इसी सुझाव को लेकर एक पत्र स्वास्थ्य मंत्री को लिखेंगें।
एंटी टोबैको कैंपेन पर छोटी-छोटी फिल्में बनाने के लिए आमिर खान, करण जौहर, फरहान अख्तर और विशाल भारद्वाज जैसे फिल्मकारों का नाम शामिल किया गया है।
इससे पहले फ़िल्म 'अग्ली' के समय निर्देशक अनुराग कश्यप ने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था और यही कहा था कि बार-बार दृश्यों के बीच 'धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है' लिखा हुआ आने से दर्शकों का ध्यान भटकता है। इस मामले पर अनुराग के साथ कई बॉलीवुड हस्तियां पहले से ही खड़ी थीं। अब इसे अमलीजामा पहनाने की कोशिश में लग गए हैं फ़िल्मकार।
वे चाहते हैं कि धूम्रपान के खिलाफ ये मुहिम किसी और तरीके से भी प्रस्तुत हो सकती है और इसके लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार और फिल्मकार इस प्रकार की योजना बनाने में जुटे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं