विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2016

ऋषि कपूर को उनके बर्थडे पर बॉलीवुड ने दी बधाई, पढ़िए किसने क्या कहा...

ऋषि कपूर को उनके बर्थडे पर बॉलीवुड ने दी बधाई, पढ़िए किसने क्या कहा...
मुंबई: हिन्दी सिने जगत के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर रविवार को 64 साल को हो गए. हिंदी फिल्म उद्योग से जुड़े उनके दोस्तों और सहयोगियों ने उन्हें प्यार और खुशियों से भरे साल की बधाई व शुभकामनाएं दी है. अभिनेता चार दशकों से इस उद्योग का हिस्सा हैं और उन्होंने 'मेरा नाम जोकर', 'बॉबी', 'खेल खेल में', 'कर्ज' और 'प्रेम रोग' जैसी सफल फिल्मों में काम किया है.

अभिनेता की पिछली फिल्म 'कपूर एंड संस' थी. फिल्मी हस्तियों ने उन्हें ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई दी-

अमिताभ बच्चन : जन्म दिन मुबारक चिंटू जी. प्यार और खुशी हमेशा, चिंटू. हमने साथ में कुछ बड़ी फिल्में की हैं. साजिद खान : जन्मदिन मुबारक हो ऋषि कपूर जी. एक ऐसे मित्र, जिनकी मैं हमेशा प्रशंसा करता हूं. हुमा कुरैशी : जन्मदिन मुबारक ऋषि कपूर. आपको दुनियाभर की खुशियां मिले. अभिषेक बच्चन : जन्मदिन मुबारक हो. आपका दिन बढ़िया रहे, ढेर सारा प्यार. रितेश देशमुख : जन्मदिन मुबारक ऋषि सर. आपसे सीखने के लिए बहुत कुछ है. आपके साथ काम करने का मौका मिलने पर खुश हूं, बहुत प्यार. कुणाल कोहली : मेरे हमेशा पसंदीदा अभिनेता और इंसान को जन्मदिन मुबारक. फराह खान : मेरे बचपन के आकर्षण ऋषि कपूर को जन्मदिन मुबारक. जिस तरह के गाने आपने किए हैं, कोई और नहीं कर सकता.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषि कपूर, बर्थडे, बॉलीवुड, बधाई, Rishi Kapoor, Birthday, Bollywood, Congratulations