
फाइल चित्र
मुंबई:
गुज़रे ज़माने की अभिनेत्री नंदा का मंगलवार सुबह उनके आवास पर निधन हो गया। वह 75 साल की थीं। उनके एक रिश्तेदार ने बताया, "दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार सुबह उनका निधन हो गया।"
नंदा को 'गुमनाम' और 'जब जब फूल खिले' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वैसे, नंदा ने दिलीप कुमार, देव आनंद, राजेश खन्ना सहित अपने समय के सभी शीर्ष अभिनेताओं के साथ काम किया है।
नंदा की घनिष्ठ मित्र तथा अभिनेत्री वहीदा रहमान इस दुखद समाचार के मिलते ही उनके घर पहुंचीं। वहीदा और नंदा ने एक साथ 'काला बाज़ार' फिल्म में अभिनय किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नंदा, नंदा का निधन, बॉलीवुड अभिनेत्री नंदा, बॉलीवुड अभिनेत्री नंदा की मृत्यु, Nanda, Bollywood Actress Nanda, Actress Nanda Passes Away