विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2016

क्या बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने नहीं की सगाई? तो फिर यह क्या था...

क्या बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने नहीं की सगाई? तो फिर यह क्या था...
(फोटो साभार : ईशा गुप्ता द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई रिंग वाली तस्वीर)
नई दिल्ली: वर्तमान में फिल्म 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग कर रहीं अभिनेत्री ईशा गुप्ता द्वारा शनिवार को यह संकेत मिला था कि उन्होंने सगाई कर ली। लेकिन, आज उन्होंने एक ट्वीट कर बताया कि उनकी सगाई नहीं हुई है। गौरतलब है कि 'राज 3डी' की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर शनिवार को अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों को चिढ़ाया। ईशा ने लिखा, 'उन्होंने मुझसे पूछा और मैंने हां कह दिया।
 

He asked and I said yes

A photo posted by Esha Gupta (@egupta) on

इससे उन्होंने अपने प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया। इसके बावजूद उन्होंने उस व्यक्ति की पहचान नहीं बताई, जिसने उन्हें प्रपोज किया। ईशा ने 'जन्नत 2' और 'चक्रव्यूह' जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, ईशा ने ट्विटर पर रविवार सुबह एक ट्विट कर अपने प्रशंसकों को बताया नहीं उनकी सगाई नहीं हुई है। हालांकि, इस प्रकार की तस्वीर ईशा द्वारा उनके इस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करने के बाद उनके प्रशंसकों को यही लगा कि उन्होंने सगाई कर ली। बहरहाल, ईशा ने सगाई की या नहीं, ये तो उन्होंने ट्वीट करके अपने प्रशंसकों को तो बता ही दिया, लेकिन इससे वे सुर्खियां बटोरने में कामयाब जरूर हो गईं। 

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, एक्ट्रेस, ईशा गुप्ता, सगाई, Bollywood, Actress, Esha Gupta, Engagement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com