बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई:
एक तरफ जहां बांद्रा 'हिट एंड रन' मामले में बुधवार को फैसला आना है, वहीं दूसरी ओर सलमान खान के सामने एक और मुसीबत आ गई है। उनके घर के बाहर बॉडीगार्ड ने मंगलवार शाम को एक फैन की जमकर पिटाई कर दी। सनाउल्ला रहमान नाम का एक शख्स मंगलवार शाम सलमान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट की मोबाइल से फोटो ले रहा था।
फोटो ले रहे फैन की पिटाई
सलमान के घर के बाहर फैन से मारपीट का मामला सामने आया है। दैनिक जागरण के अनुसार सलमान का एक फैन उनके घर बान्द्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फोटो ले रहा था। इसी दौरान बॉडीगॉर्ड ने उसे गेट से भगाया, लेकिन तुरंत न जाने पर बॉडीगॉर्ड ने आपा खो दिया और फैन को थप्पड़ जड़ दिया।
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, जब रहमान भागने लगा तो बॉडीगार्ड ने उसे दौड़ा कर फिर पकड़ लिया और पिटाई की। देखते ही देखते हर बात पर बॉडीगॉर्ड उसे थप्पड़ मारने लगा और घर से थोड़ी दूर ले जाकर एक रिक्शे के पीछे कई थप्पड़ जड़ दिए। इस मामले में अब तक सलमान खान का कोई बयान सामने नहीं आया है।
फोटो ले रहे फैन की पिटाई
सलमान के घर के बाहर फैन से मारपीट का मामला सामने आया है। दैनिक जागरण के अनुसार सलमान का एक फैन उनके घर बान्द्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फोटो ले रहा था। इसी दौरान बॉडीगॉर्ड ने उसे गेट से भगाया, लेकिन तुरंत न जाने पर बॉडीगॉर्ड ने आपा खो दिया और फैन को थप्पड़ जड़ दिया।
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, जब रहमान भागने लगा तो बॉडीगार्ड ने उसे दौड़ा कर फिर पकड़ लिया और पिटाई की। देखते ही देखते हर बात पर बॉडीगॉर्ड उसे थप्पड़ मारने लगा और घर से थोड़ी दूर ले जाकर एक रिक्शे के पीछे कई थप्पड़ जड़ दिए। इस मामले में अब तक सलमान खान का कोई बयान सामने नहीं आया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बॉडीगार्ड, सलमान खान, फैन की पिटाई, सलमान का घर, सनाउल्ला रहमान, Sanaullah Rahman, Bodyguard, Salman Khan, Fan Beating, Salman's House