
नई दिल्ली:
'वायरल वीडियो फीवर' के बाद 'बिग बॉस 10' के प्रतिभागियों के लिए एक नया टास्क आया है. इस टास्क का नाम 'लक्जरी बजट- गोल्ड माइन' है, जिसमें रोहन मेहरा को मालिक बनाया गया है और घर के अन्य सदस्यों को उनका गुलाम. इस टास्क में गुलामों को गोल्ड माइन से गोल्ड निकालना होगा और उसे एक टेस्ट ट्यूब में डालकर रोहन को उसके ऑफिस में जाकर देना होगा.
उसके बाद रोहन उस गोल्ड का वजन करके उसे कहीं सुरक्षित जगह रख देंगे. जब भी इस माइन में जाने का वक्त होगा, तो घर के दो सदस्यों को वहां रहना अनिवार्य होगा. इस दौरान अगर रोहन चाहेंगे तो वह खुद भी गोल्ड कलेक्ट करने जा सकते हैं, क्योंकि वह जितना गोल्ड जमा करेंगे, अगले हफ्ते उनका कप्तान बनने का मौका उतना ही बढ़ जाएगा.

वहीं, 'बिग बॉस' ने लोपामुद्रा राउत और मनु पंजाबी को एक सीक्रेट टास्क दिया है, जिसमें जब रात में लाइट्स बंद होंगे, तो उन्हें रोहन के गुलामों द्वारा जमा किए गए गोल्ड का आधा हिस्सा चुराना होगा. अगर वह इसमें सफल हो जाते हैं, तो लोपामुद्रा और मनु को कप्तानी की ओर जाने का एक मौका मिल सकता है.


वहीं, 'बिग बॉस' ने लोपामुद्रा राउत और मनु पंजाबी को एक सीक्रेट टास्क दिया है, जिसमें जब रात में लाइट्स बंद होंगे, तो उन्हें रोहन के गुलामों द्वारा जमा किए गए गोल्ड का आधा हिस्सा चुराना होगा. अगर वह इसमें सफल हो जाते हैं, तो लोपामुद्रा और मनु को कप्तानी की ओर जाने का एक मौका मिल सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिग बॉस, लोपामुद्रा राउत, मनु पंजाबी, सीक्रेट टास्क, Bigg Boss, Lopamudra Rout, Manu Punjabi, Secret Task