शादी के बंधन में बंधे अमन वर्मा और वंदना लालवानी
नई दिल्ली:
एक तरफ 'बिग बॉस' का घर इस समय कई झगड़ों और नफरतों का अड्डा बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के पिछले सीजन के कंटेस्टेंट शादी के बंधन में बंध रहे हैं. शनिवार को बिग बॉस सीजन 9 का हिस्सा रहे किश्वर मर्चेंट और सुयश राय शादी करने जा रहे हैं तो वहीं इसी सीजन के दूसरे प्रतिभागी अमन वर्मा ने अपने सालों पुराने रिश्ते के बाद अपनी गर्लफ्रेंड वंदना लालवानी से शादी कर ली है.
एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल ' क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से हिट हुए अमन वर्मा ने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही वंदना लालवानी से शादी कर ली है. 14 दिसंबर को अमन वर्मा ने अपने दोस्तों और साथियों के लिए एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया. अमन की शादी इसी साल अप्रैल में होने वाली थी लेकिन उनके पिता का देहांत होने के बाद इस शादी को आगे के लिए बढ़ा दिया गया. अमन की शादी में उनके करीबी दोस्तों के अलावा टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे जैसे काम्या पंजाबी, दिगांगना सूर्यवंशी, उर्वशी शर्मा, रश्मि घोष आदि पहुंचे.
अमन और वंदना दोनों ने ही नीले और सुनहरे रंग को अपनी इस रिसेप्शन पार्टी को चुना.
दोनों अपने-अपने आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रहे थे और ऐसे में दोस्तों के साथ ने उनके चहरे की चमक को और भी बढ़ा कर दिया.
सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अमन की को-स्टार रश्मी घोष पार्टी में पहुंची. वहीं अमन की अच्छी दोस्त डेल्नाज इरानी ने गले लग कर अपने दोस्त को बधाई दी.
इसके साथ ही अमन के कुछ दोस्तों ने सोशल मीडिया पर भी उनके यह सुनहरे पल साझा किए.
एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल ' क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से हिट हुए अमन वर्मा ने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही वंदना लालवानी से शादी कर ली है. 14 दिसंबर को अमन वर्मा ने अपने दोस्तों और साथियों के लिए एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया. अमन की शादी इसी साल अप्रैल में होने वाली थी लेकिन उनके पिता का देहांत होने के बाद इस शादी को आगे के लिए बढ़ा दिया गया. अमन की शादी में उनके करीबी दोस्तों के अलावा टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे जैसे काम्या पंजाबी, दिगांगना सूर्यवंशी, उर्वशी शर्मा, रश्मि घोष आदि पहुंचे.
अमन और वंदना दोनों ने ही नीले और सुनहरे रंग को अपनी इस रिसेप्शन पार्टी को चुना.
दोनों अपने-अपने आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रहे थे और ऐसे में दोस्तों के साथ ने उनके चहरे की चमक को और भी बढ़ा कर दिया.
सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अमन की को-स्टार रश्मी घोष पार्टी में पहुंची. वहीं अमन की अच्छी दोस्त डेल्नाज इरानी ने गले लग कर अपने दोस्त को बधाई दी.
इसके साथ ही अमन के कुछ दोस्तों ने सोशल मीडिया पर भी उनके यह सुनहरे पल साझा किए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Aman Verma-vandana Lalwani, Aman Verma Reception, Aman Verma Bigg Boss, Aman Verma, अमन वर्मा, अमन वर्मा की शादी, अमन-वंदना