विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

सालों लंबे रिश्‍ते के बाद अमन वर्मा ने की वंदना लालवानी से शादी

सालों लंबे रिश्‍ते के बाद अमन वर्मा ने की वंदना लालवानी से शादी
शादी के बंधन में बंधे अमन वर्मा और वंदना लालवानी
नई दिल्‍ली: एक तरफ 'बिग बॉस' का घर इस समय कई झगड़ों और नफरतों का अड्डा बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के पिछले सीजन के कंटेस्‍टेंट शादी के बंधन में बंध रहे हैं. शनिवार को बिग बॉस सीजन 9 का हिस्‍सा रहे किश्‍वर मर्चेंट और सुयश राय शादी करने जा रहे हैं तो वहीं इसी सीजन के दूसरे प्रतिभागी अमन वर्मा ने अपने सालों पुराने रिश्‍ते के बाद अपनी गर्लफ्रेंड वंदना लालवानी से शादी कर ली है.

एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल ' क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी' से हिट हुए अमन वर्मा ने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही वंदना लालवानी से शादी कर ली है. 14 दिसंबर को अमन वर्मा ने अपने दोस्‍तों और साथियों के लिए एक भव्‍य रिसेप्‍शन का आयोजन किया. अमन की शादी इसी साल अप्रैल में होने वाली थी लेकिन उनके पिता का देहांत होने के बाद इस शादी को आगे के लिए बढ़ा दिया गया. अमन की शादी में उनके करीबी दोस्‍तों के अलावा टीवी इंडस्‍ट्री के कई सितारे जैसे काम्‍या पंजाबी, दिगांगना सूर्यवंशी, उर्वशी शर्मा, रश्‍मि घोष आदि पहुंचे.

अमन और वंदना दोनों ने ही नीले और सुनहरे रंग को अपनी इस रिसेप्‍शन पार्टी को चुना.
 
aman varma

दोनों अपने-अपने आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रहे थे और ऐसे में दोस्‍तों के साथ ने उनके चहरे की चमक को और भी बढ़ा कर दिया.
 
aman varma

सीरियल 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी' में अमन की को-स्‍टार रश्‍मी घोष पार्टी में पहुंची. वहीं अमन की अच्‍छी दोस्‍त डेल्‍नाज इरानी ने गले लग कर अपने दोस्‍त को बधाई दी.
 
aman varma

इसके साथ ही अमन के कुछ दोस्‍तों ने सोशल मीडिया पर भी उनके यह सुनहरे पल साझा किए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aman Verma-vandana Lalwani, Aman Verma Reception, Aman Verma Bigg Boss, Aman Verma, अमन वर्मा, अमन वर्मा की शादी, अमन-वंदना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com