विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2016

बिग बॉस विजेता गौतम गुलाटी होंगे 'बहन होगी तेरी' का हिस्‍सा

बिग बॉस विजेता गौतम गुलाटी होंगे 'बहन होगी तेरी' का हिस्‍सा
  • बिग बॉस 8 के विजेता रह चुके हैं गौतम गुलाटी
  • राज कुमार राव और श्रुति हसन भी होंगे फिल्‍म का हिस्‍सा
  • इससे पहले गौतम फिल्‍म अजहर में आ चुके हैं नजर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: बिग बॉस सीजन 8 के विजेजा रह चुके अभिनेता गौतम गुलाटी अब जल्‍द ही एक और फिल्‍म का हिस्‍सा बनने वाले हैं. गौतल गुलाटी अजय के. पन्नालाल की आने वाली फिल्म 'बहन होगी तेरी' में नजर आएंगे. इस फिल्‍म में राजकुमार राव और श्रुति हासन भी हैं।

गौतम फिल्म की शूटिंग के लिए इस समय लखनऊ में हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शूटिंग की फोटो पोस्‍ट की हैं. इंस्टाग्राम में दिए संदेश में उन्होंने इस फिल्म में काम करने का अवसर देने के लिए फिल्मकार टोनी डिसूजा का शुक्रिया अदा किया।
 


गौतम ने लिखा, "बहन होगी तेरी'. शुक्रिया टोनी डिसूजा. मेरे साथ हमेशा रहने के लिए शुभकामनाएं." अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर क्लैपरबोर्ड पकड़े एक फोटो भी साझा की है.

गौतम और डिसूजा ने इससे पहले 'अजहर' फिल्म में साथ काम किया है. इस फिल्म में उन्होंने पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रवि शास्त्री का किरदार निभाया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bigg Boss Gautam, Gautam Gulati, गौतम गुलाटी, बिग बॉस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com