
रियलिटी शो बिग बॉस 8 में चैलेंजर के रूप में एंट्री ले चुके एजाज़ ख़ान को बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
बिग बॉस में हल्ला बोल सीरीज़ के तहत एजाज़ और अली क़ुली मिर्ज़ा के बीच बहस शुरू हुई। बहस तुरंत गाली गलौच में तब्दील हुई
और फिर एजाज़ अपना आपा खोते हुए अली पर हाथ उठाते नज़र आए। इस दौरान अली को चोट आई।
बिग बॉस के घर हुई इस हिंसा के बाद एजाज़ को शो से निकालना पड़ा। पिछले सीज़न में एजाज़ को इंटरटेनर के रूप में देखा गया
इसलिए इस बार शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए एजाज़ को चैलेंजर के रूप में बिग बॉस में एंट्री मिली। कई एपिसोड में एजाज़ सख़्त शब्दों का इस्तेमाल करते दिखाई दिए पर इस बार दूसरे प्रतियोगी अली के साथ हुई बदसलूकी हद से ज़्यादा बढ़ी और एजाज़ को शो से बेदखल करना पड़ा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं