विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2016

Big Boss 10 - सलमान खान ने घरवालों को दी माइंड गेम छोड़ काम पर ध्यान देने की सलाह

Big Boss 10 - सलमान खान ने घरवालों को दी माइंड गेम छोड़ काम पर ध्यान देने की सलाह
'बिग बॉस' के सेट पर सलमान खान.
नई दिल्ली: सेलीब्रिटी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में शनिवार को सलमान खान घरवालों से बात की और सप्ताहभर में घर में हुई घटनाओं और घरवालों की गतिविधियों के बारे में बात की.शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने सेलिब्रिटीज को आरामतलब और आलसी होने की वजह से डांटा.

वह यह कहते नजर आए कि बिग बॉस के घर के अंदर की सारी एनर्जी खत्म हो गई है और सितारे उन्हें दिए गए टास्क से ज्यादा माइंड गेम्स पर फोकस कर रहे हैं.

सलमान अपनी बात को सितारों की उन झलकियों के साथ रखे जिनमें वे घर के अंदर आराम फरमाते और आलसियों की तरहा बैठे नजर आ रहे हैं.
 
'बिग बॉस' के घर का एक दृश्य.

सलमान ने रोहन मेहरा, राहुल देव और गौरव चोपड़ा को खास तौर पर हिदायत देते हुए भी नजर आए. सलमान खान उनसे पूछे, 'बिग बॉस में यदि आपके जैसे आलसी प्रतिभागी रहेंगे तो क्या आप यह शो देखेंगे?'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिग बॉस, सलमान खान, बिग बॉस 10, Bigg Boss, Bigg Boss 10 Updates, Salman Khan, Bigg Boss 10
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com