
स्वामी ओम और मनु पंजाबी को छोड़ना पड़ा 'बिग बॉस' का घर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मां का देहांत होने की वजह से मनु पंजाबी की छोड़ना पड़ा 'बिग बॉस' का घर.
स्वामी ओम के खिलाफ जारी किया गया है नॉन बेलेबल वॉरंट.
घरवालों को नहीं बताई गई मनु के बाहर होने की वजह.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार मनु पंजाबी की मां का देहांत हो गया है और इस वजह से उन्हें 'बिग बॉस' का घर छोड़ना पड़ा. बताया जा रहा है कि 'बिग बॉस' के बाकी घरवालों को इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई है. मनु पंजाबी, मोनालीसा और मनवीर गुर्जर 'बिग बॉस' के घर में शुरू से पक्के दोस्त रहे हैं. शनिवार सुबह मनु पंजाबी के शो से बाहर निकलने की खबर के बाद ट्विटर पर वह ट्रेंड करने लगे, उनके फैन्स उनके समर्थन में ट्वीट करने लगे कि शो में उन्हें मिस किया जाएगा. वह टीम इंडियावाले का हिस्सा थे.
वीकेंड का वार एपिसोड में मनु घरवालों के सामने अपनी मंगेतर से बात करेंगे और उन्हें मोनालीसा से अपने संबंधों के बारे में बताएंगे. इस बीच मोनालीसा के बॉयफ्रेंड भी शो में आएंगे और उन्हें बताएंगे कि मनु पंजाबी से उनकी करीबी सही नहीं है.
स्वामी ओम पर उनके भाई प्रमोद झा की एक रिपोर्ट के आधार पर एक क्रिमिनल केस चल रहा है. दिल्ली के चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सतिश कुमार अरोड़ा की बेंच ने 24 नवंबर को स्वामी ओम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. स्वामी ओम पर अपने तीन साथियों के साथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित अपने भाई प्रमोद झा की दुकान तोड़ने और साइकिल और स्पेयर पार्ट चुराने का आरोप है. उन्हें इस 14 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का समन भेजा गया था पर वे हाजिर नहीं हुए, इसके बाद आठ नवंबर को उन्हें कोर्ट में पेश होना था तब भी वह पेश नहीं हुए. इसके बाद कोर्ट ने 24 नवंबर को उनके खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मनु पंजाबी, स्वामी ओम, मनु पंजाबी और बाबा, बिग बॉस, बिग बॉस 10, Manu Punjabi, Swami Om, Manu Punjabi And Baba, Bigg Boss, Bigg Boss 10