विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

बिग बॉस 10, 29 नवंबर, Written Update : चोरी पकड़ी गई तो रोने लगे ओम स्वामी

बिग बॉस 10, 29 नवंबर, Written Update : चोरी पकड़ी गई तो रोने लगे ओम स्वामी
'बिग बॉस' के घर में स्वामी ओम.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस' के घर में 29 नवंबर का एपिसोड काफी मजेदार रहा. दिन की शुरुआत 'चाहे कोई मुझे जंगली कहे' गाने से हुई. मनवीर और मनु ने स्वामी ओम की चोरी पकड़ी तो वह रोने लगे, इसके बाद प्रियंका और मोनालीसा के बीच जमकर लड़ाई हुई वहीं रोहन मेहरा से कप्तानी छीन ली गई. मनु पंजाबी नितिभा कौल को लेकर कमेंट करते भी नजर आए.

कुछ देर बाद मोनालीसा को लेकर स्वामी ओम प्रियंका और मनु-मनवीर से बात करने लगे. इसके बाद स्वामी मनु और मनवीर की बुराई साहिल आनंद से करने लगे कि वे दोनों शुरू से उनकी और प्रियंका की लड़ाई करवाने में लगे हैं. उन्होंने कहा, 'वे प्रियंका के सामने मुझसे पूछते हैं कि प्रियंका और मोना में मुझे कौन ज्यादा पसंद है. मैं मोना का नाम लेता हूं तो प्रियंका मुझे बाद में बोलती है.' दूसरी तरफ मनवीर ने मनु और मोना से कहा कि स्वामी ओम आखिर तक रुकने वाले हैं और सबको उनके साथ रहने की आदत डाल लेनी चाहिए.

इसके बाद 'बिग बॉस' ने डोम टास्क में हारने वाले नॉमिनेटेड सदस्यों राहुल, एलिना, जेसन और बानी को चैलेंजर रूम में बंद रहने के लिए कहा. उन्होंने रोहन से कहा कि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने की जिम्मेदारी उनकी है. चैलेंजर रूम में बानी के साथ गौरव भी अंदर चले गए वहीं दूसरी तरफ जैसन चैलेंजर रूम के बाहर ही रहे.
 

इस दौरान मनु ने कहा कि उन्हें जेलर बना दिया जाए तो उनसे फ्लर्ट करते हुए प्रियंका ने कहा कि मनु केवल उनके दिल के जेलर हैं. हालांकि मनु ने उनको पूरी तरह इग्नोर कर दिया.

इसके बाद 'बिग बॉस' ने रोहन को कन्फेशन रूम में बुलाया और उनसे पूछा कि नॉमिनेटेड सदस्यों को चैलेंजर रूम में भेजने को लेकर उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई थी क्या वह उन्हें समझ में आई थी? इस पर रोहन ने कहा कि उन्होंने पूरी कोशिश की लेकिन कोई उनकी बात नहीं सुनता. इस पर 'बिग बॉस' ने कहा कि उन्हें अधिक फर्म रहकर अपनी बात मनवानी पड़ेगी.

इसके बाद मनवीर और मनु ने स्वामी ओम को अपने तकिये में कुछ छिपाते देखा. उन्होंने जाकर चेक किया तो देखा कि मनु और स्वामी ओम के तकिए में चम्मचें रखी हुई थीं. जब स्वामी ओम से पूछा गया कि ऐसा उन्होंने क्यों किया तो उन्होंने कहा कि लोहा असुर शक्तियों से बचाकर रखता है इसलिए उन्होंने ऐसा किया. हालांकि उन्होंने सफाई दी कि उन्होंने मनु के तकिए में सामान नहीं डाला है. इसके बाद मनवीर, प्रियंका और मनु ने स्वामी ओम के गद्दे और सामान की तलाशी ली. स्वामी ओम के बैग में से घर वालों के शैम्पू, कंडिशनर, डियो और कई चीजें निकलीं.
 

इस पर स्वामी ने कहा कि उन्होंने सारा सामान घरवालों के लिए ही रखा था कि जब खत्म हो जाएगा तब यूज करेंगे. वह इस बात के लिए मनु और मनवीर पर चिल्लाने लगे कि उन्होंने उनकी अनुपस्थिति में उनका सामान चुराया है. इसे लेकर स्वामी ओम और मनवीर की जमकर बहस हुई, इस दौरान भी कप्तान रोहन चुपचाप देखते रहे.

कुछ देर बाद स्वामी ओम जब रोने लगे तो मनवीर, मनु और नितिभा ने उन्हें शांत कराया कि तकिए से चम्मच निकला इसलिए सब गुस्से में आ गए थे. मनवीर ने कहा कि घर में चार लोग रहेंगे तो लड़ाई तो होगी ही. इसके कुछ देर बाद स्वामी ओम मनवीर को बताते दिखे कि उनका एक कुर्ता चोरी हो गया है, इस पर मनवीर ने कहा कि उन्हें सारा सामान मिल जाएगा.

इसके बाद स्वामी ओम प्रियंका से कहने लगे कि मनु और मनवीर एक दूसरे के खिलाफ झूठ बोलते हैं. इस पर प्रियंका ने कहा कि बाहर जाएंगे तब सब पता चलेगा. मोना ने दोनों की बात सुन ली और उन्हें पीठ पीछे मनु और मनवीर की बुराई करने से मना किया. इसके कुछ देर बाद किचन एरिया में प्रियंका और मोनालीसा के बीच जमकर बहस हो गई. मोनालीसा ने प्रियंका से कहा कि वह कोई नहीं होती उन्हें उनकी लिमिट्स बताने वाली, मनु ने बीच बचाव की तब जाकर दोनों का झगड़ा शांत हुआ. इस दौरान भी कप्तान रोहन ने दोनों को शांत कराने की कोई कोशिश नहीं की. कुछ देर बाद प्रियंका मोना को अपने पाले में करती  नजर आई.
 

इसके बाद 'बिग बॉस' ने रोहन को कनफेशन रूम में बुलाकर पूछा कि उनकी कप्तानी कैसी चल रही है. तब रोहन ने कहा कि वह पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन 'बिग बॉस' बेहतर बता पाएंगे. तब 'बिग बॉस' ने कहा कि उनकी कप्तानी मजाक बन चुकी है. इस पर रोहन ने कहा कि कोई उनकी बात नहीं सुनता और उन्हें लगता है कि कप्तान के पास और अधिक अधिकार होने चाहिए. इस पर 'बिग बॉस' ने कहा- 'मतलब हो नहीं पा रहा है?' इस पर जब रोहन ने फिर दोहराया कि कोई उनकी बात नहीं सुनता है. इस पर 'बिग बॉस' ने उन्हें टार्गेट करते हुए कहा, 'सच कह रहे हैं, अगर कोई सुनना ही नहीं चाहता है तो उसे लाख समझाने की कोशिश भी कम है.'

कुछ देर बाद बानी और साहिल इस बात पर चर्चा करने लगे कि खाना काफी देर से बन रहा है. बानी ने बताया कि पहले एक टाइम टेबल होता था सब चीज का. अब सफाई भी नहीं हो रही है, बाथरूम बहुत गंदे हैं. बानी ने कहा कि घरवालों को काम असाइन करना कैप्टन का काम है.

इसके कुछ देर बाद घरवालों को बुलाकर 'बिग बॉस' ने कहा. 'किसी भी टीम का कैप्टन बनना गर्व की बात है, उससे बड़ी बात जिम्मेदारियों को निभाना, जिम्मेदारियों को निभाने के साथ-साथ अधिकार भी बढ़ जाते हैं. लेकिन जब घर के कप्तान को उनकी लापरवाही की तरफ ध्यान दिलाया जाता है तो वह कहते हैं कि उन्हें और अधिकार चाहिए और कोई बात नहीं सुनता तो वह क्या कर सकते हैं. शायद कोई भी घरवाला उन्हें कैप्टन के लायक नहीं समझता. 'बिग बॉस' को यह कहने में जरा भी खेद नहीं है कि कप्तान के तौर पर रोहन पूरी तरह से असफल हुए हैं.' इसके बाद 'बिग बॉस' ने रोहन की कप्तानी छीन ली और ऐलान किया कि पूरे सीजन में अब वह कभी कप्तान नहीं बन पाएंगे.
 

बिग बॉस के इस फैसले से रोहन चिढ़ गए और घरवालों से पूछने लगे कि जिस किसी को लगता है कि वह कप्तान के तौर पर फेल हुए हैं वह अपना हाथ उठाए, फिर वह कहने लगे कि देखते हैं अगला कप्तान क्या करता है. उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि अब उन्हें दोबारा कप्तान नहीं बनाया जाएगा. लोपामुद्रा ने उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की कि उनका काम अच्छा था.  इस बीच मनु और मोनालीसा अगली कप्तानी पर बात करते नजर आए वहीं स्वामी ओम ने कहा कि रोहन में घमंड आ गया था और अच्छा हुआ कि 'बिग बॉस' ने उन्हें हटा दिया.

इस दौरान मनु और मोना घर के गार्डन एरिया में कप्तानी को लेकर बात कर रहे थे. बेडरूम में बैठी नितिभा की तरफ इशारा करते हुए मनु पंजाबी ने कहा कि देखो मनवीर के साथ एक ही रजाई में घुसकर बैठी है. मनु ने कहा कि उन्हें नितिभा का कुछ समझ में नहीं आता कि दिनभर डिस्टेंस बनाकर रहती हैं और शाम को आकर उन लोगों से चिपक जाती हैं.

रात 12 बजे बानी का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के बाद घरवालों का दिन खत्म हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com