विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2012

बिग बी के घर 'जलसा' में लगी सेंध

बिग बी के घर 'जलसा' में लगी सेंध
मुम्बई: अमिताभ के घर 'जलसा' में एक अज्ञात शख्स के घुस आने से पूरा परिवार कुछ देर के लिए चिंतित हो गया।

अमिताभ ने शनिवार को अपने ब्लॉग पर लिखा, "कल घर में एक अज्ञात शख्स के घुस आने से कुछ पल चिंता में गुजरे। उसे पकड़ लिया गया और अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वह एक पेशेवर लग रहा था, वह 'जलसा' के सबसे सम्वेदनशील हिस्से में दाखिल हो गया था।" उन्होंने लिखा, "अब पुलिस पहले से अधिक सचेत है और सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई। अंत में, कुछ भी सुरक्षित नहीं है, एक आदमी कितना ध्यान दे सकता है।"

जुहू में अमिताभ के दो घर 'जलसा' और 'प्रतिक्षा' हैं और दोनों के बीच एक किलोमीटर की दूरी है। हालांकि अमिताभ, पत्नी जया, बेटा अभिषेक और बहु ऐश्वर्या के साथ 'जलसा' में रहते हैं और 'प्रतिक्षा' में उनके छोटे भाई अजिताभ रहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिग बी, Big B, जलसा, Jalsa, सेंध