
'बिग बॉस 10' में स्वामी ओम
नई दिल्ली:
'बिग बॉस' के घर में झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. स्वामी ओम, मनवीर, मनु पंजाबी और मोनालिसा प्रतिदिन किसी न किसी बात पर लड़ाई करते दिखाई देते हैं. बता दें, 31 दिन सुबह की शुरुआत 'फटेला जेब...' से होती है, जहां स्वामी ओम, मोना के बारे में बात करते नजर आते हैं.
स्वामी ओम कहते हैं मोना की सगाई हो चुकी है. इसके बाद वह मोना के चरित्र पर सवाल उठाने लगते हैं और कहते हैं पता नहीं दर्शक भी कितने अजीब हैं कि वह उन्हीं (मोना) को वोट देकर बचा रहे हैं. यहां तक कि वह कैमरे के पास जाकर कहते हैं कि ऐसी 'नारी को वोट न दें.' इस पर घरवालों ने आपत्ति भी जताई.
खैर, बिग बॉस के घर में झगड़े यहीं खत्म नहीं हुए. इससे अलग नितिभा और बानी के बीच भी लड़ाई देखने को मिली. बानी का नितिभा के अलावा लोपा के साथ बेहद तल्ख़ रिश्ता चल रहा है. बानी ने नितिभा से कहा - मैं कैप्टन हूं और मेरे अधिकार है कि मैं बताऊं कि टास्क में आपने अच्छा परफॉर्म नहीं किया. इस बात पर नितिभा खासी नाराज हो गईं.
वही, बुधवार के एपिसोड में मनवीर भी परेशान नज़र आए. एक ऐपिसोड पहले राहुल के साथ मनवीर की लड़ाई हुई जिसके बाद मनवीर ने माइक तक उतार दिया और उन्हें 'बिग बॉस' ने कन्फेशन रूम में बुलाया. हालांकि मनवीर ने पहले तो कन्फेशन रूम में जाने तक मना कर दिया लेकिन फिर मोनालिसा के समझाने पर वह अंदर गए और बिग बॉस से बात करने के बाद बेहतर नज़र आए.
एक टास्क में स्वामी ओम, अपनी टीम को छोड़कर राहुल की टीम के सामने सो रहे थे. खर्राटों से तंग आकर बानी ने उन्हें सज़ा के तौर पर अपनी टीम के पास जाकर सोने के लिए कहा. गौरतलब है कि स्वामी की उनके टीम से पटरी नहीं खा रही है इसलिए वह पूरे टास्क में अलग थलग ही रहे.
स्वामी ओम कहते हैं मोना की सगाई हो चुकी है. इसके बाद वह मोना के चरित्र पर सवाल उठाने लगते हैं और कहते हैं पता नहीं दर्शक भी कितने अजीब हैं कि वह उन्हीं (मोना) को वोट देकर बचा रहे हैं. यहां तक कि वह कैमरे के पास जाकर कहते हैं कि ऐसी 'नारी को वोट न दें.' इस पर घरवालों ने आपत्ति भी जताई.
खैर, बिग बॉस के घर में झगड़े यहीं खत्म नहीं हुए. इससे अलग नितिभा और बानी के बीच भी लड़ाई देखने को मिली. बानी का नितिभा के अलावा लोपा के साथ बेहद तल्ख़ रिश्ता चल रहा है. बानी ने नितिभा से कहा - मैं कैप्टन हूं और मेरे अधिकार है कि मैं बताऊं कि टास्क में आपने अच्छा परफॉर्म नहीं किया. इस बात पर नितिभा खासी नाराज हो गईं.
वही, बुधवार के एपिसोड में मनवीर भी परेशान नज़र आए. एक ऐपिसोड पहले राहुल के साथ मनवीर की लड़ाई हुई जिसके बाद मनवीर ने माइक तक उतार दिया और उन्हें 'बिग बॉस' ने कन्फेशन रूम में बुलाया. हालांकि मनवीर ने पहले तो कन्फेशन रूम में जाने तक मना कर दिया लेकिन फिर मोनालिसा के समझाने पर वह अंदर गए और बिग बॉस से बात करने के बाद बेहतर नज़र आए.
एक टास्क में स्वामी ओम, अपनी टीम को छोड़कर राहुल की टीम के सामने सो रहे थे. खर्राटों से तंग आकर बानी ने उन्हें सज़ा के तौर पर अपनी टीम के पास जाकर सोने के लिए कहा. गौरतलब है कि स्वामी की उनके टीम से पटरी नहीं खा रही है इसलिए वह पूरे टास्क में अलग थलग ही रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
'बिग बॉस' 10, स्वामी ओम, स्वामी ओम 'बिग बॉस', स्वामी ओम टिप्पणियां, मोनालीसा, मोनालिसा स्वामी ओम, बिग बॉस के 10 विवाद, Bigg Boss 10, Swami Om, Swami Om Bigg Boss, Swami Om Comments, Swami Om Tasks