बिग बी ने अपनी फैन के 100वें जन्मदिन पर संदेश भेजा।
नई दिल्ली:
बिग बी ने अपनी एक फैन का जन्मदिन ख़ास बना दिया। 100 साल की बिग बी की इस ख़ास फैन को भूलने की बीमारी है। वह अपने रिश्तेदारों तक को नहीं पहचानती लेकिन बिग बी यानी अमिताभ बच्चन को नहीं भूली।
बर्नेंडिन डिसूजा नाम की इस महिला को उसके जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने एक खास वीडियो संदेश भेजा है। इस महिला के रिश्तेदारों के मुताबिक जब तक एबी के आने की बात नहीं कही जाती महिला खाना भी नहीं खाती है।
बर्नेंडिन डिसूजा नाम की इस महिला को उसके जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने एक खास वीडियो संदेश भेजा है। इस महिला के रिश्तेदारों के मुताबिक जब तक एबी के आने की बात नहीं कही जाती महिला खाना भी नहीं खाती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिग बी, सबसे उम्रदराज फैन, बर्नैंडिन डिसूजा, 100वां जन्मदिन, वीडियो संदेश के जरिये बधाई, Big B, Amitabh Bachchan