
भारती सिंह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पेट दर्द की शिकायत के बाद कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुई भारती
'नच बलिए 8' में अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आई हैं भारती सिंह
बीमारी के चलते भारती नहीं बन पाएंगी 'नच बलिए 8' के फिनाले का हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'नच बलिए 8' के फिनाले के लिए भारती और उनके मंगेतर हर्ष काफी तैयारी कर रहे थे और यह दोनों इस शो के फिनाले में भी परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन अब भारती की हालत को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि यह जोड़ी फिनाले में नजर आएगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक सूत्र ने बताया कि भारती और हर्ष ने शो में बहुत अच्छा परफॉर्म किया और दोनों फिनाले एपिसोड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे. हालांकि भारती को गुरुवार को करीब 3 बजे रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया. भारती को लिवर सर्जरी से गुजरना होगा. फिनाले को मिस करने के अलावा दोनों के पास कोई और विकल्प नहीं है.
भारती ने कई कॉमेडी शोज़ होस्ट किए हैं, वह 'झलक दिखला जा' में भी हिस्सा ले चुकी हैं और 'बिग बॉस' के कई सीजनों में मेहमान के तौर पर आ चुकी हैं. साल 2012 में भारती को इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स में बेस्ट अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया था. उनकी आखिरी फिल्म पुल्कित सम्राट और यामी गौतम की 'सनम रे' थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं