
नई दिल्ली:
सुपरस्टार सलमान खान की पहली सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' की हीरोइन भाग्यश्री इन दिनों फुकेट में छुट्टियां मना रही हैं. इन तस्वीरों को देख कोई नहीं कह सकता कि भाग्यश्री 47 साल की हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. हालांकि उनके ये दोनों अकाउंट वैरिफाइड नहीं हैं, हम इनकी पुष्टि नहीं करते.
भाग्यश्री का संबंध शाही परिवार से है. महाराष्ट्र के शाही पटवर्धन खानदान में 23 फरवरी 1969 को श्रीमंत राजा विजय सिंह राव माधोराव पाटवर्धन के घर भाग्यश्री का जन्म हुआ. भाग्यश्री का पूरा नाम श्रीमंत राजकुमारी भाग्यश्री राजे पटवर्धन है.
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी 'मैंने प्यार किया सुपरहिट' रही, लेकिन भाग्यश्री ने जिद पकड़ ली कि वह अपने दोस्त हिमालय दसानी के साथ शादी करेंगी और फिल्म करेंगी तो हीरो हिमालय होंगे.
नतीजा भाग्यश्री की पापुलेरिटी को देखते हुए हिमालय को तीनों फिल्मों 'कैद में है बुलबुल', 'त्यागी', 'पायल' में काम मिला, लेकिन फिल्म सुपरफ्लॉप रहीं. धीरे-धीरे निर्माता-निर्देशकों ने भाग्यश्री से दूरी बना ली. इसके बाद उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया, लेकिन 'मैंने प्यार किया' जैसी सफलता वह नहीं दोहरा पाईं.Good morning. #workout begins
— bhagyashree (@bhagyashree123) September 22, 2016
When u wake up to the morning breeze, calming ocean, it brings out the best in you. #phuket #holiday pic.twitter.com/2pH07kOTWN
भाग्य श्री को पहला ब्रेक अमोल पालेकर ने टीवी धारावाहिक 'कच्ची धूप' में दिया, जिससे मनमोहक मुस्कान वाली भाग्यश्री घर घर में चर्चित हो गईं. भाग्यश्री दो बच्चों अवंतिका और अभिमन्यु की मां हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भाग्यश्री, फुकेट में छुट्टियां, मैंने प्यार किया, सलमान खान, हिमालय, Bhagyashree, Holiday, Maine Pyar Kiya