विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2015

पाकिस्तान के बाद गल्फ़ और सिंगापुर में भी 'बंगिस्तान' पर प्रतिबन्ध

पाकिस्तान के बाद गल्फ़ और सिंगापुर में भी 'बंगिस्तान' पर प्रतिबन्ध
बंगिस्तान फिल्म का दृश्य
फ़िल्म 'बंगिस्तान' अब सिंगापुर और अरब देशों में रिलीज़ नहीं होगी। इस फ़िल्म पर अरब देश और सिंगापुर के सेंसर बोर्ड ने प्रतिबन्ध लगा दिया है।

इस प्रतिबन्ध की जानकारी 'बंगिस्तान' के निर्माता रितेश सिधवानी ने ट्वीट करके दिया। रितेश ने ट्विटर पर लिखा है "बंगिस्तान को पाकिस्तान ने बैन किया, यूनाइटेड अरब अमीरात ने बैन किया, अब मुझे मालूम पड़ा की सिंगापुर में भी बैन किया जा सकता है। क्या इन देशों के सेंसर बोर्ड मुझे लिखित में दे सकते हैं की उन्होंने हमारी फ़िल्म में क्या बुरा देखा है। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि किस तरह एक अच्छे सन्देश का गलत मतलब निकाला जा रहा हैहै"
'बंगिस्तान' पर सबसे पहले पाकिस्तान ने प्रतिबन्ध लगाया था जिसमें उन्होंने कहा था की बंगिस्तान नाम पाकिस्तान से मिलता जुलता है। फ़िल्म में नार्थ बंगिस्तान नाम का एक इलाक़ा बताया गया है जो नार्थ पाकिस्तान से मेल खाता है।
इसके जवाब में रितेश सिधवानी ने कहा था की फ़िल्म 'बंगिस्तान' हंसी मज़ाक में आतंकवाद के ख़िलाफ़ सन्देश दे रही है जिससे भारत से ज़्यादा पाकिस्तान परेशान है और इसकी कहानी या कोई भी नाम काल्पनिक हैं।  फिल्म के नाम बंगिस्तान से पाकिस्तान को ऐतराज़ नहीं होना चाहिए क्योंकि बंगिस्तान अफ़ग़ानिस्तान से भी मिलता जुलता हो सकता है।

नार्थ बंगिस्तान नार्थ अफ़ग़ानिस्तान से भी मेल खाता है , इसलिए नाम के आधार पर पाकिस्तान का फ़िल्म पर ऐतराज़ सही नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बंगिस्तान, बैन, रितेश सिधवानी, फिल्म, हिंदी न्यूज़, Bangistan, सिंगापुर, Film, Ritesh Sidhwani, Singapore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com