 
                                            'बाहुबली 2' में दिखेगी देवसेना और अमरेंद्र बाहुबली की प्रेम कहानी.
                                                                                                                        - फिल्म के निर्देशन एसएस राजामौली ने ट्विटर पर शेयर किया पोस्टर.
- अप्रैल की 28 तारीख को रिलीज होगी 'बाहुबली द कन्क्लूजन.'
- फिल्स साल 2015 में आई 'बाहुबली द बिगनिंग' का सीक्वल है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        साल 2015 की सुपरहिट फिल्म 'बाहुबलीः द बिगनिंग' के सीक्वल 'बाहुबलीः द कन्क्लूजन' यानी 'बाहुबली 2' का पोस्टर जारी किया गया है. फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह पोस्टर जारी किया है जिसमें अनुष्का शेट्टी और प्रभाष तीर से निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में अनुष्का देवसेना के युवा वर्जन में और प्रभाष अमरेंद्र बाहुबली की भूमिका में नजर आएंगे. बाहुबली के प्रशंसक दो सालों से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें पता चल सके कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' जुलाई 2015 को रिलीज हुई 'बाहुबली' अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म है.
फिल्म के पहले पार्ट में हमनें देखा कि एक अनाथ बच्चे शिवा को एक स्थानीय आदिवासी दंपत्ति गोद लेती है और उसकी परवरिश करती है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है पता चलता है कि शिवा अमरेंद्र बाहुबली का बेटा महेंद्र बाहुबली है. फिल्म में राणा दग्गुबाती ने माहिष्मती साम्राज्य के राजा भल्लालदेव की भूमिका निभाई है और कटप्पा माहिष्मति साम्राज्य भरोसेमंद सिपाही है. पहली फिल्म के अनुसार माहिष्मति के दुश्मनों को हराने के बाद अमरेंद्र बाहुबली माहिष्मति के राजा बनते हैं, लेकिन बाद में कटप्पा के हाथों अमरेंद्र की मौत हो जाती है और भल्लालदेव देवसेना को बंदी बना लेता है.
फिल्म के दूसरे पार्ट में देवसेना और अमरेंद्र बाहुबली की प्रेम कहानी दिखाए जाएगी. ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए राजामौली ने लिखा, ''बाहुबली 2' के सबसे कलात्मक दृश्यों में से एक.'
 
राणा दग्गुबाती फिल्म में भल्लाल देव के युवा अवतार में नजर आएंगे, उनका लुक उनके जन्मदिन के मौके पर जारी किया गया था. राणा दग्गुबाती के साथ प्रभाष, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन और सत्यराज अपने पुराने किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म के बारे में बात करते हुए राजामौलनी ने पीटीआई को बताया, 'दूसरा पार्ट बनाना पहले की तुलना में अधिक आसान था. पहले पार्ट के लिए हम कॉन्फिडेंट थे लेकिन हमें पता नहीं था कि दर्शक इसे स्वीकार करेंगे या नहीं.' फिल्म 28 अप्रैल को तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में एक साथ रिलीज होगी.
                                                                        
                                    
                                फिल्म के पहले पार्ट में हमनें देखा कि एक अनाथ बच्चे शिवा को एक स्थानीय आदिवासी दंपत्ति गोद लेती है और उसकी परवरिश करती है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है पता चलता है कि शिवा अमरेंद्र बाहुबली का बेटा महेंद्र बाहुबली है. फिल्म में राणा दग्गुबाती ने माहिष्मती साम्राज्य के राजा भल्लालदेव की भूमिका निभाई है और कटप्पा माहिष्मति साम्राज्य भरोसेमंद सिपाही है. पहली फिल्म के अनुसार माहिष्मति के दुश्मनों को हराने के बाद अमरेंद्र बाहुबली माहिष्मति के राजा बनते हैं, लेकिन बाद में कटप्पा के हाथों अमरेंद्र की मौत हो जाती है और भल्लालदेव देवसेना को बंदी बना लेता है.
फिल्म के दूसरे पार्ट में देवसेना और अमरेंद्र बाहुबली की प्रेम कहानी दिखाए जाएगी. ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए राजामौली ने लिखा, ''बाहुबली 2' के सबसे कलात्मक दृश्यों में से एक.'
Hindi... Amarendra Baahubali with Devasena.. #BAAHUBALI2 #WKKB pic.twitter.com/rwG4J70w51
— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 26, 2017
राणा दग्गुबाती फिल्म में भल्लाल देव के युवा अवतार में नजर आएंगे, उनका लुक उनके जन्मदिन के मौके पर जारी किया गया था. राणा दग्गुबाती के साथ प्रभाष, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन और सत्यराज अपने पुराने किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म के बारे में बात करते हुए राजामौलनी ने पीटीआई को बताया, 'दूसरा पार्ट बनाना पहले की तुलना में अधिक आसान था. पहले पार्ट के लिए हम कॉन्फिडेंट थे लेकिन हमें पता नहीं था कि दर्शक इसे स्वीकार करेंगे या नहीं.' फिल्म 28 अप्रैल को तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में एक साथ रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        बाहुबली, बाहुबली 2, प्रभाष, अनुष्का शेट्टी, बाहुबलीः द कन्क्लूजन, राणा दग्गुबाती, Bahubali, Bahubali 2, Prabhas, Anushka Shetty, Bahubali The Conclusion, Rana Daggubati, Ss Rajamouli, एसएस राजामौली
                            
                        