बाहुबली 2 शुक्रवार को रिलीज़ होने जा रही है, इसलिए पहले भाग में हुई गलतियों को याद दिला रहे हैं हम...
नई दिल्ली:
सैकड़ों करोड़ रुपये से ज़्यादा का कारोबार करने के चलते भारतीय फिल्मों के इतिहास की सबसे बड़ी हिट कही जाने वाली फिल्म 'बाहुबली - द बिगिनिंग' का सस्पेंस अब खुलने ही वाला है, और शुक्रवार को इसका दूसरा और अंतिम भाग 'बाहुबली - द कन्क्लूज़न' रिलीज़ होने जा रहा है... काफी अरसे से फिल्म प्रेमियों के दिमाग में चल रहे और सोशल मीडिया पर चुटकुलों का हिस्सा बने रहे सवाल का जवाब मिलने में ज़्यादा वक्त नहीं बचा है, लेकिन यही सही वक्त है, जब हम पिछली फिल्म, यानी पहले भाग को एक बार फिर याद कर लें...
इस सस्पेंस के अलावा भी देश-विदेश में करोड़ों सिनेप्रेमी दूसरे भाग का बेसब्री से इंतज़ार इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि इसकी दिलचस्प कहानी, भव्य सेट, बेमिसाल अभिनय के अलावा इसमें इस्तेमाल किए गए कम्प्यूटर ग्राफिक्स ने भी सभी देखने वालों को मोह लिया था...
खैर, इस ख़बर का मकसद फिल्म की उन खूबियों के बारे में बात करना नहीं है, जिनके चलते यह सुपरहिट हुई थी, बल्कि हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें इस बात का दावा किया गया कि 'बाहुबली - द बिगिनिंग' में कम से कम 145 गलतियां थीं, जिन्हें नहीं होना चाहिए था...
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेताओं प्रभास व अनुष्का शेट्टी तथा हिन्दी फिल्मप्रेमियों के लिए जानी-पहचानी तमन्ना भाटिया की मुख्य भूमिकाओं से सजी सैकड़ों करोड़ के बजट से बनी 'बाहुबली - द बिगिनिंग' के बारे में यह वीडियो यूट्यूब पर Bollywood Sins द्वारा अपलोड किया गया है, जिनके इसी तरह के 'गलतियां' उजागर करने वाले कई वीडियो - 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'पीके', 'बजरंगी भाईजान', '3 इडियट्स' और 'सुल्तान' - हम पहले ही आपको दिखा चुके हैं...
'बाहुबली - द बिगिनिंग' के बारे में बनाए गए इस वीडियो में कुछ गलतियां तो हमेशा की तरह वैसी ही हैं, जो आमतौर पर लगभग सभी फिल्मों में होती हैं, जैसे - कन्टीन्यूटी टूट जाना... यानी, एक दृश्य में जो कुछ हो रहा है, अगले दृश्य में उसमें कोई बदलाव आ जाना, जैसे पोशाक या जगह बदल गई हो...
लेकिन इस वीडियो में कुछ गलतियां ऐसी भी हैं, जिन्हें 'बड़ा' कहा जा सकता है... खैर, नज़रअंदाज़ करने लायक, और नज़रअंदाज़ नहीं करने लायक कुल 145 गलतियों की जानकारी देने वाला यह वीडियो देखिए, और मज़े कीजिए...
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
इस सस्पेंस के अलावा भी देश-विदेश में करोड़ों सिनेप्रेमी दूसरे भाग का बेसब्री से इंतज़ार इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि इसकी दिलचस्प कहानी, भव्य सेट, बेमिसाल अभिनय के अलावा इसमें इस्तेमाल किए गए कम्प्यूटर ग्राफिक्स ने भी सभी देखने वालों को मोह लिया था...
खैर, इस ख़बर का मकसद फिल्म की उन खूबियों के बारे में बात करना नहीं है, जिनके चलते यह सुपरहिट हुई थी, बल्कि हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें इस बात का दावा किया गया कि 'बाहुबली - द बिगिनिंग' में कम से कम 145 गलतियां थीं, जिन्हें नहीं होना चाहिए था...
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेताओं प्रभास व अनुष्का शेट्टी तथा हिन्दी फिल्मप्रेमियों के लिए जानी-पहचानी तमन्ना भाटिया की मुख्य भूमिकाओं से सजी सैकड़ों करोड़ के बजट से बनी 'बाहुबली - द बिगिनिंग' के बारे में यह वीडियो यूट्यूब पर Bollywood Sins द्वारा अपलोड किया गया है, जिनके इसी तरह के 'गलतियां' उजागर करने वाले कई वीडियो - 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'पीके', 'बजरंगी भाईजान', '3 इडियट्स' और 'सुल्तान' - हम पहले ही आपको दिखा चुके हैं...
----- ----- ----- यह भी पढ़ें ----- ----- -----
* 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में थी गलतियों की भरमार
* आमिर खान की 'पीके' में भी थीं 126 गलतियां...
* 'बजरंगी भाईजान' में भी निकलीं 100 से ज़्यादा गलतियां
* '3 इडियट्स' भी 'परफेक्ट' नहीं, गलतियों का भंडार है...
* सलमान की सुपरहिट 'सुल्तान' ने भी लगाया था गलतियों का शतक...
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
* 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में थी गलतियों की भरमार
* आमिर खान की 'पीके' में भी थीं 126 गलतियां...
* 'बजरंगी भाईजान' में भी निकलीं 100 से ज़्यादा गलतियां
* '3 इडियट्स' भी 'परफेक्ट' नहीं, गलतियों का भंडार है...
* सलमान की सुपरहिट 'सुल्तान' ने भी लगाया था गलतियों का शतक...
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
'बाहुबली - द बिगिनिंग' के बारे में बनाए गए इस वीडियो में कुछ गलतियां तो हमेशा की तरह वैसी ही हैं, जो आमतौर पर लगभग सभी फिल्मों में होती हैं, जैसे - कन्टीन्यूटी टूट जाना... यानी, एक दृश्य में जो कुछ हो रहा है, अगले दृश्य में उसमें कोई बदलाव आ जाना, जैसे पोशाक या जगह बदल गई हो...
लेकिन इस वीडियो में कुछ गलतियां ऐसी भी हैं, जिन्हें 'बड़ा' कहा जा सकता है... खैर, नज़रअंदाज़ करने लायक, और नज़रअंदाज़ नहीं करने लायक कुल 145 गलतियों की जानकारी देने वाला यह वीडियो देखिए, और मज़े कीजिए...
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं