
फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का एक दृश्य.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का पहला ट्रेलर हुआ रिलीज
फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' के बाद फिर आए वरुण और आलिया साथ
10 मार्च को रिलीज हो रही है यह फिल्म
इस फिल्म में करण जौहर एक बार फिर अपनी पसंदीदा जोड़ी आलिया भट्ट और वरुण धवन को लेकर आ रहे हैं. 2014 में आई 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' असल में करण जौहर की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की कहानी से मिलती-जुलती थी जिसमें हीरो को अपनी हीरोइन के पिता को राजी करना था. लेकिन इस नई फिल्म के ट्रेलर में बद्री यानी वरुण धवन अपनी दुल्हनिया, यानी आलिया भट्ट को इंप्रेस करते और मनाते दिख रहे हैं. वरुण और आलिया का किरदार काफी मजेदार दिख रहे हैं.
ट्रेलर की शुरुआत में बद्रीनाथ बने वरुण धवन काफी मासूम दिख रहे हैं. फोटो खिंचाने की कोशिश में लगे बद्री काफी क्यूट लग रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट एक बिंदासा लड़की के किरदार में हैं जो बद्रीनाथ को शादी के लिए सीधे मना करती दिख रही हैं. वैदही यानी आलिया भट्ट एक पढ़ी लिखी लड़की है और वह अपने लिए एक पढ़ा-लिखा लड़का चाहती है जबकि बद्री कहीं भी वैदही की उम्मीदों पर खरा न उतरने के बाद भी उसे इंप्रेस करने की कोशिश करता दिख रहा है.
यहां देखें इस फिल्म का पहला ट्रेलर -
इस फिल्म में वरुण और आलिया के साथ ही, गौहर खान, मोहित मारवाह, श्वेता बासु प्रसाद और अनुपमा खेर भी नजर आएंगे. यह फिल्म 10 मार्च को रिलीज हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Badrinath Ki Dulhania Trailer, Badrinath Ki Dulhania, Alia Bhatt, Varun Dhavan, Karan Johar, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, आलिया भट्ट, वरुण धवन, बद्रीनाथ की दुल्हनिया ट्रेलर