
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
9 मार्च से शुरू हो रही है फिल्म गोलमाल की शूटिंग
40 दिन की हैदराबाद की शूटिंग को लिए तुषार लेगें अपने बेटे को साथ
पिछले साल सरोगेसी की मदद से सिंगल पिता बने थे तुषार कपूर
डीएनए की एक खबर के अनुसार तुषार की फिल्म 'गोलमाल अगेन' की शूटिंग 9 मार्च से शुरू हो रही है और इस शूटिंग के दौरान उन्हें 40 दिन के लिए हैदराबाद भी जाना होगा. ऐसे में पिता तुषार अपने बेटे के साथ समय बिताने को लेकर चिंतित हुए और उन्होंने उसे साथ लेकर जाने का मन बना लिया है.
डीएनए की खबर के अनुसार 9 महीने के लक्ष्य ने अपना पहला शब्द पापा बोला है. क्योंकि अब गोलमाल की शूटिंग 9 मार्च से शुरू होने वाली है तो तुषार को अपना शेड्यूर दोबारा बनाना पड़ेगा. तुषार कपूर ने डीएनए को बताया, 'ऐसा इसलिए क्योंकि यह पहली बार है जब लक्ष्य के पैदा होने के बाद मेरी फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है. अब मुझे उसके साथ समय बिताने के लिए सुबह 6 बजे उठना होगा, इसके बाद जिम और फिर सीधा सेट पर पहुंचना होगा. मैं प्लान कर रहा हूं कि गोलमाल अगेन की आउटडोर शूटिंग शेड्यूल पर लक्ष्य को भी हैदराबाद साथ लेकर जाऊं. मैं उसके लिए अलग कमरा लूंगा. वह वहां तब तक आराम से रुक सकता है जब तक उसका मन लगेगा. अगर मन नहीं लगा तो मेरे पैरेंट्स उसके पास आ सकते हैं और अगर घर वापस लेजाना हो तो घर भी लेकर जा सकते हैं.
तुषार ने हाल ही में अपने बेटे का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
तुषार ने कहा, 'अगर दस घंटे से ज्यादा समय हो जाता है तो वह मुझे मिस करने लगता है. मैं भी उसके बिना नहीं रह पाता. हाल ही वह अपनी पहली ट्रिप पर दुबई गया था. इस ट्रिप पर मैं, मेरी बहन औप मां उसके साथ थे. अब मुंबई में लक्ष्य शूटिंग के दौरान मुझसे मिलने सेट पर आया करेंगे. भाग्यवश फिल्म का सेट मेरे घर के काफी पास है और वह आराम से आ सकता है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं