विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2017

द कपिल शर्मा शो में बाबा रामदेव और कपिल शर्मा के बीच 'दंगल', बाबा ने दी पटखनी... Video

द कपिल शर्मा शो में बाबा रामदेव और कपिल शर्मा के बीच 'दंगल', बाबा ने दी पटखनी... Video
कपिल शर्मा शो के खास मेहमान होंगे बाबा रामदेव.
नई दिल्ली: कपिल शर्मा और बाबा रामदेव... एक कॉमेडी के तो दूसरे योग के दिग्गज हैं. एक तरफ कपिल शर्मा हैं जिनके सामने बड़े-बड़े सितारे भी संभलकर बात करते हैं कि पता नहीं वह किस बात पर उनका मजाक बना दें तो दूसरी तरफ बाबा रामदेव हैं जिनकी फिटनेस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में उन्होंने एक ओलिंपिक मेडलिस्ट को भी पटखनी दी थी. लेकिन दोनों को एक साथ एक ही मंच पर देखना कितना मजेदार हो सकता है इसका अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है. खैर इस बार 'द कपिल शर्मा शो' के खास मेहमान बाबा रामदेव होंगे.

सेट इंडिया ने रामदेव स्पेशल एपिसोड की कुछ क्लिपिंग्स शेयर की हैं. एक क्लिपिंग में बाबा राम देव कपिल शर्मा को एक के बाद एक पटखनी देते नजर आ रहे हैं. बाबा से बचकर भागने की कपिल की कोशिशें नाकाम होती दिख रही हैं. यहां देखें वीडियो-



वहीं एक और क्लिपिंग में कपिल शर्मा बाबा रामदेव से उनकी उम्र पूछते नजर आ रहे हैं. लेकिन अपनी उम्र बताने की बजाए बाबा रामदेव उनसे कहते हैं, 'उम्र उनकी पूछी जाती है जिनका ब्याह करना हो.'

 

शो में बाबा रामदेव यह भी बताते नजर आएंगे कि एक बार लॉस एंजिलिस में एक विदेशी महिला ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था और इसके लिए वह अपने पूरे परिवार के साथ आई थीं, हालांकि बाबा ने वह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया था. आज के एपिसोड में नवजोत सिंह सिद्धू और मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर भी बाबा रामदेव के साथ योग के आसन लगाते दिखेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कपिल शर्मा शो, कपिल शर्मा, बाबा रामदेव, रामदेव, Kapil Sharma, The Kapil Sharma Show, Baba Ramdev, Ramdev
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com