विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2017

'बाहुबली 2' की Netflix से हुई करोड़ों की ऐसी डील की सुन कर उड़ जाएंगे होश...

नेटफ्लिक्स ने बाहुबली के दोनों पार्ट बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली: द कनक्लूजन के राइट्स खरीद लिए हैं, जिनमें से 'बाहुबली 2' के राइट्स 25.50 करोड़ में खरीदे हैं.

'बाहुबली 2' की Netflix से हुई करोड़ों की ऐसी डील की सुन कर उड़ जाएंगे होश...
नई दिल्‍ली: निर्देशक राजामौली की 'बाहुबली 2' ने अपने रिलीज के पहले दिन से रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए थे और इस फिल्‍म को रिलीज हुए 100 दिनों से भी ज्‍यादा होने के बाद भी इसके रिकॉर्ड बदस्‍तूर जारी हैं. अपने रिलीज के पहले ही दिन 100 करोड़ की कमाई का जादूई आंकड़ा छूने वाली इस फिल्‍म ने दुनियाभर में जबरदस्‍त कमाई की है और अब इसने एक और बड़ा दाव खेला है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्‍म के राइट्स नेटफ्लिक्‍स ने करोड़ों में खरीदे हैं. बॉक्‍स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार नेटफ्लिक्स ने बाहुबली के दोनों पार्ट बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली: द कनक्लूजन के राइट्स खरीद लिए हैं, जिनमें से 'बाहुबली 2' के राइट्स 25.50 करोड़ में खरीदे हैं.

यह भी पढ़ें: अमिताभ की नातिन नव्‍या और बहू ऐश्‍वर्या का यह खूबसूरत पल कैमरे में हुआ कैद... आपने देखा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेटफ्लिक्स की कम्यूनिकेशन वाइस प्रेसिडेंट जेसिका ली ने कहा, जहां तक कंटेट की बात है तो हम भारत में अपना निवेश दोगना कर रहे हैं ताकि मौलिक कंटेट का भंडार तैयार कर सकें जो कंज्यूमर के बड़े वर्ग को प्रभावित करे. जिसमें कंज्यूमर की व्यापक अभिरुचियां पूरी हो सकें. इस डील के साथ ही बाहुबली 192 देशों के दर्शकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. शोभू यारलाग्दा जोकि अर्का मीडियावर्क्स के को-फाउंडर और सीईओ हैं उन्होंने कहा, 'हम नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हैं. हर बाजार तक पहुंचना मुमकिन नहीं है लेकिन इस डील के बाद बाहुबली 192 देशों तक पहुंचने में कामयाब हो जाएगी.'

VIDEO: बाहुबली: द कन्‍क्‍लूजन' फिल्‍म रिव्‍यू, शानदार फिल्‍म



यह खबर उस समय सामने आई है जब बाहुबली ने सिनेमाघरों में अपने 100 दिन पूरे कर लिए हैं. फिल्म अभी तक 1700 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है और इसकी कमाई जारी है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के हिंदी वर्जन ने 12 हफ्तों में 510 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. यह किसी भी हिंदी फिल्म द्वारा अब तक की गई सबसे ज्यादा कमाई है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com