विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2015

'बाहुबली' की छप्पर फाड़ कमाई, महज 9 दिन में कमाए 300 करोड़

'बाहुबली' की छप्पर फाड़ कमाई, महज 9 दिन में कमाए 300 करोड़
बाहुबली फिल्म से एक स्टिल
नई दिल्ली: फिल्मकार एसएस राजामौली की मेगाबजट फिल्म ‘बाहुबली’ चाहे  दक्षिण की फिल्म है, लेकिन सिर्फ 9 दिनों में 300 करोड़ से ऊपर  की वर्ल्डवाइड कलेक्शन करके बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड  बनाया है। कलेक्शन अभी भी जारी है लेकिन ‘बाहुबली’ ने अभी  से सबसे तेज़ 300 करोड़ क्लब में एंट्री का रिकॉर्ड बना दिया है।

पढ़ें फिल्म का रिव्यू

इससे पहले राजू हिरानी की ‘PK’ इस साल जनवरी में बॉलीवुड  की पहली 300 करोड़ी फिल्म बनी थी। लेकिन ‘PK’ ने 300 करोड़ की कलेक्शन तीसरे हफ्ते तक की। वहीं ‘बाहुबली’ ने सिर्फ 9 दिनों में यह काम कर दिखाया है। वहीं पांच भाषाओं में रिलीज़ ‘बाहुबली’ के हिंदी वर्जन ने दूसरे वीकेंड क्लोजिंग यानी सिर्फ 9 दिनों में 54  करोड़ से ऊपर की कमाई की है। बाहुबली के हिंदी वर्जन ने दूसरे हफ्ते शुक्रवार 3.25 करोड़, शनिवार 4.25 करोड़ और कुल मिला कर 54.2 करोड़ का बिज़नेस किया है।

दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की ज़बरदस्त प्रमोशन के साथ रिलीज़ हुई ‘बजरंगी भाईजान’ के रिलीज़ से भी फिल्म के हिंदी वर्जन की कलेक्शन में फर्क नहीं पड़ा।

बाहुबली का ओपेनिंग डे कलेक्शन 50 करोड़ से ऊपर था और बजरंगी भाईजान की पहले दिन कमाई 27.25 करोड़। बॉक्स ऑफिस की जंग की शुरुवाती पारी बाहुबली के हवाले रहे और सब की नज़र इस पर है कि बाहुबली का लाइफ टाइम कलेक्शन का आंकड़ा कहां तक जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाहुबली, 300 करोड़, बॉक्सऑफिस, Baahubali, Ss Rajamouli, Box Office