फिल्मी बाहुबाली के पहले भाग में जिस अवंतिका की सुंदरता पर फिदा होकर बाहुबली पर्वत को पार कर लेता है, उसी अवंतिका यानी तमन्ना की खूबसूरती के आजकल इंटरनेट पर खूब चर्चे हैं.
बाहुबली फिल्म के पहले भाग में बाहुबली और अवंतिका की कैमिस्ट्री में डायरेक्टर ने तमन्ना की खूबसूरती को बेहद सलीके और सादगी से पेश किया था. वे इस फिल्म में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस समय तमन्ना की तस्वीरें और वॉलपेपर खूब शेयर और सर्च हो रहे हैं. आइए देखते हैं बाहुबली में प्राचीन किरदारों को निभाने वाली तमन्ना की कुछ मॉडर्न लुक वाली तस्वीरें...
---------------------------
'ट्विस्टेड': फीमेल को-स्टार के साथ लिप-लॉक करती दिखीं टीवी की बहू निया शर्मा!
यूट्यूब पर चढ़ा नशा, 'नशे सी चढ़ गयी' यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी गाना बना
टीवी एक्ट्रेस रिशीना का बिकनी अवतार, वायरल हो रही हैं तस्वीरें...
हिंदी दर्शकों के बीच 'सुल्तान-दंगल' पर भारी पड़ा 'बाहुबली', कमाई में बनी नंबर 1
---------------------------
यह तस्वीरें तमन्ना के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की गई हैं.
हालांकि बाहुबली 2 की रिलीज के बाद तमन्ना ने फिल्म के डायरेक्टर से काफी नाराजगी जाहिर की थी. क्योंकि इस फिल्म में वे फिल्म का हिस्सा होते हुए भी फिल्म का हिस्सा नहीं लगीं. इस फिल्मक में उनके पास करने के लिए कुछ नहीं था. जबकि फिल्म के लिए तमन्ना ने खूब मेहनत की थी. इसके लिए उन्होंने तीरंदाजी, तलवारबाजी और घुड़सवारी तक सीखी थी.
तमन्ना की फेसबुक पोस्ट से कुछ फोटोज...
‘बाहुबली 2’ में फिल्म के केंद्र में तमन्ना की बजाए प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा डग्गुबती और रमैया कृष्णन पर था.
बाहुबली फिल्म के पहले भाग में बाहुबली और अवंतिका की कैमिस्ट्री में डायरेक्टर ने तमन्ना की खूबसूरती को बेहद सलीके और सादगी से पेश किया था. वे इस फिल्म में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस समय तमन्ना की तस्वीरें और वॉलपेपर खूब शेयर और सर्च हो रहे हैं. आइए देखते हैं बाहुबली में प्राचीन किरदारों को निभाने वाली तमन्ना की कुछ मॉडर्न लुक वाली तस्वीरें...
---------------------------
'ट्विस्टेड': फीमेल को-स्टार के साथ लिप-लॉक करती दिखीं टीवी की बहू निया शर्मा!
यूट्यूब पर चढ़ा नशा, 'नशे सी चढ़ गयी' यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी गाना बना
टीवी एक्ट्रेस रिशीना का बिकनी अवतार, वायरल हो रही हैं तस्वीरें...
हिंदी दर्शकों के बीच 'सुल्तान-दंगल' पर भारी पड़ा 'बाहुबली', कमाई में बनी नंबर 1
---------------------------
यह तस्वीरें तमन्ना के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की गई हैं.
हालांकि बाहुबली 2 की रिलीज के बाद तमन्ना ने फिल्म के डायरेक्टर से काफी नाराजगी जाहिर की थी. क्योंकि इस फिल्म में वे फिल्म का हिस्सा होते हुए भी फिल्म का हिस्सा नहीं लगीं. इस फिल्मक में उनके पास करने के लिए कुछ नहीं था. जबकि फिल्म के लिए तमन्ना ने खूब मेहनत की थी. इसके लिए उन्होंने तीरंदाजी, तलवारबाजी और घुड़सवारी तक सीखी थी.
तमन्ना की फेसबुक पोस्ट से कुछ फोटोज...
‘बाहुबली 2’ में फिल्म के केंद्र में तमन्ना की बजाए प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा डग्गुबती और रमैया कृष्णन पर था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं