
बाहुबली 2 का ट्रेलर गुरुवार को हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुरुवार को चार भाषाओं में एक साथ रिलीज किया गया था फिल्म का ट्रेलर.
बना किसी भी भारतीय फिल्म का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर.
निर्देशक एसएस राजामौली ने ट्विटर पर जाहिर की खुशी.
राजामौली ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया, "फिल्म की सभी भाषाओं के ट्रेलर को फेसबुक और यूट्यूब पर मिलाकर 50 मिलियन (5 करोड़) से ज्यादा व्यूज. किसी भी भारतीय फिल्म का 24 घंटे में सबसे ज्यादा बार देखा गया ट्रेलर."
50 Million cumulative views of our trailer, across all languages, on YT & FB. The most viewed Indian movie trailer in 24hours. #BB2Storm pic.twitter.com/BPSwQbTzzb
— rajamouli ss (@ssrajamouli) March 17, 2017
यह फिल्म हिंदी के साथ साथ तेलुगू, मलयालम, तमिल में एक साथ रिलीज़ की जाएगी. जहां तक साल के उस सबसे बड़े सवाल की बात है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, तो उसका जवाब हम नहीं देंगे. ट्रेलर देखिए और इस अबूझ पहेली को खुद सुलझाने की कोशिश कीजिए.
यहां देखें बाहुबली 2 का ट्रेलरः
बाहुबली 2 साल 2015 में आई फिल्म बाहुबलीः द बिगनिंग का सीक्वल है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया और सत्यराज पिछली फिल्म के अपने किरदारों में दोबारा नजर आएंगे. बाहुबली बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. 650 करोड़ का कारोबार कर यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म है. बाहुबली 2 28 अप्रैल को तमिल, तेलुगु और हिंदी में एक साथ रिलीज हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बाहुबली 2, बाहुबली द कन्क्लूजन, बाहुबली 2 ट्रेलर, एसएस राजामौली, प्रभास, Bahubali 2, Baahubali 2, Baahubali The Conclusion, SS Rajamauli, Prabhas