बाहुबली 2 में होगा खुलासा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.
नई दिल्ली:
तेलुगु निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 इस साल की उन फिल्मों में से एक है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म यूए सर्टिफिकेट के साथ 28 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर कल तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के करीब 300 सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के निर्माता शोबु यार्लागदा का कहना है कि वह ट्रेलर के रिलीज को लेकर थोड़े डरे हुए हैं. बुधवार को फिल्म को मिले सर्टिफिकेट की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए शोबु ने लिखा, "बस एक दिन और! यह कहना जरूरी है कि मैं थोड़ा डरा हुआ हूं. उम्मीद है आप सब इसे पसंद करेंगे."
फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट और 2 सेकंड लंबा होगा. यहां पढ़ें शोबु का ट्वीटः
फिल्म का ट्रेलर कल सुबह सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और उसके बाद ऑनलाइन जारी किया जाएगा. निर्देशक एसएस राजामौली ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "ट्रेलर आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के सिनेमाघरों में 16 मार्च को सुबह 9 बजे से चलना शुरू हो जाएगा. इसे शाम पांच या छह बजे ऑनलाइन माध्यमों के जरिए जारी किया जाएगा."
फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था. बाहुबली 2 एसएस राजामौली की साल 2015 में आई फिल्म बाहुबली द बिगनिंग का दूसरा और आखिरी पार्ट है. कुछ दिनों पहले समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में राजामौली ने कहा था कि पहली फिल्म सिर्फ शुरुआत थी असली कहानी इसके दूसरे पार्ट में दिखाई जाएगी. पहली फिल्म ने करीब 650 करोड़ का कारोबार किया था और बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. फिल्म दक्षिण भारत की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
बाहुबलीः द कन्क्लूजन में पिछली फिल्म के ज्यादातर किरदारों की वापसी होगी. फिल्म में राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और सत्यराज अपनी भूमिकाओं में दोबारा नजर आएंगे. वहीं प्रभास बाहुबली की भूमिका में एक बार फिर दिखेंगे. इस फिल्म में इस सवाल का जवाब भी दर्शकों को मिल जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. यह फिल्म 28 अप्रैल को तेलुगु, हिंदी और तमिल भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी.
फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट और 2 सेकंड लंबा होगा. यहां पढ़ें शोबु का ट्वीटः
Here we go.. ! @BaahubaliMovie 2 trailer CBFC cert.! Just a day more! A little nervous I must say .. hope all of you will love it ! pic.twitter.com/kYkCgnH1lY
— Shobu Yarlagadda (@Shobu_) March 15, 2017
फिल्म का ट्रेलर कल सुबह सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और उसके बाद ऑनलाइन जारी किया जाएगा. निर्देशक एसएस राजामौली ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "ट्रेलर आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के सिनेमाघरों में 16 मार्च को सुबह 9 बजे से चलना शुरू हो जाएगा. इसे शाम पांच या छह बजे ऑनलाइन माध्यमों के जरिए जारी किया जाएगा."
TRAILER in 3 Days... #Baahubali2 https://t.co/KLgVZcDtzT
— rajamouli ss (@ssrajamouli) March 13, 2017
फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था. बाहुबली 2 एसएस राजामौली की साल 2015 में आई फिल्म बाहुबली द बिगनिंग का दूसरा और आखिरी पार्ट है. कुछ दिनों पहले समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में राजामौली ने कहा था कि पहली फिल्म सिर्फ शुरुआत थी असली कहानी इसके दूसरे पार्ट में दिखाई जाएगी. पहली फिल्म ने करीब 650 करोड़ का कारोबार किया था और बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. फिल्म दक्षिण भारत की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
बाहुबलीः द कन्क्लूजन में पिछली फिल्म के ज्यादातर किरदारों की वापसी होगी. फिल्म में राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और सत्यराज अपनी भूमिकाओं में दोबारा नजर आएंगे. वहीं प्रभास बाहुबली की भूमिका में एक बार फिर दिखेंगे. इस फिल्म में इस सवाल का जवाब भी दर्शकों को मिल जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. यह फिल्म 28 अप्रैल को तेलुगु, हिंदी और तमिल भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बाहुबली 2, बाहुबली द कन्क्लूजन, एसएस राजामौली, बाहुबली 2 ट्रेलर, प्रभास, Baahubali 2, Baahubali The Conclusion, SS Rajamauli, Baahubali 2 Trailer, Prabhas