विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2016

प्रथम भाग से कहीं अधिक भव्य और बेहतर है ‘बाहुबली-2’ : राणा दग्गुबाती

प्रथम भाग से कहीं अधिक भव्य और बेहतर है ‘बाहुबली-2’ : राणा दग्गुबाती
अभिनेता राणा दग्गुबाती (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता राणा दग्गुबाती का कहना है कि ‘बाहुबली’ की आगामी दूसरी किस्त में मारधाड़ के दृश्य, पहले के मुकाबले अधिक भव्य और बेहतर हैं. ‘बाहुबली: दि कनक्लूजन’ एसएस राजमौली निर्देशित बहुभाषी फिल्म का दूसरा और अंतिम हिस्सा है जिसमें राणा, प्रभास और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं.

28 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी फिल्म
राणा ने बताया, ‘बाहुबली-2 में एक्शन के दृश्य ऐसे होंगे जिससे पहली फिल्म छोटी जान पड़ेगी. इन्हें जबरदस्त ढंग से शूट किया गया है और ये चकित कर देने वाले हैं. मैं यह कल्पना कर सकता हूं कि कैसे दर्शक इसे देखकर अभिभूत होंगे.’ ‘बाहुबली: दि कनक्लूजन’ 28 अप्रैल 2017 को प्रदर्शित होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रथम भाग, अधिक भव्य, बेहतर, बाहुबली-2, राणा दग्गुबाती, First Part, More Gorgeous, Better, Bahubali 2, Rana Daggubati