विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2017

अजय देवगन की ‘बादशाहो’ का नया ट्रेलर रिलीज, एक्शन से भरपूर है फिल्म

अजय देवगन पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर लगातार नाकामी का मुंह देख रहे हैं. ऐसे में बादशाहो फिल्म उनके लिए दूर की कौड़ी साबित हो सकती है

अजय देवगन की ‘बादशाहो’ का नया ट्रेलर रिलीज, एक्शन से भरपूर है फिल्म
अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज
  • इमर्जेंसी के दौरान की है बादशाहो
  • डकैती पर आधारित है यह फिल्म
  • अजय ने अपने स्टंट खुद किए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: अजय देवगन की फिल्म बादशाहो का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर काफी दिलचस्प है और इसमें जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिल रहा है. फिल्म को मिलन लूथरिया ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले मिलन अजय देवगन को लेकर कच्चे धागे और वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई भी बना चुके हैं. दोनों ही फिल्में हिट रही थीं.

लेकिन इस बार उन्होंने फिल्म में सितारों की झड़ी लगा दी है. फिल्म में इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल. इलियाना डीक्रूज, ईशा गुप्ता और संजय मिश्रा भी हैं. फिल्म इमर्जेंसी के दौरान की है, और एक डकैती पर आधारित है. फिल्म पहली सितंबर को रिलीज हो रही है.


फिल्म के गाने पहले ही चर्चा में आ चुके हैं. चाहे सनी लियोन और इमरान हाशमी की हॉट कैमिस्ट्री वाला पिया मोरे हो या फिर अजय देवगन और इलिया डीक्रूज का मेरे रश्के कमर. खास यह कि अजय देवगन और इमरान हाशमी को एक अदद हिट का इंतजार है, और शायद ये फिल्म उनकी तकदीर बदल सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com