विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2017

'अजान' पर ट्वीट के बाद ट्रोल हुई सुचित्रा कृष्‍णमूर्ति पहुंची पुलिस के पास

सुचित्रा ने मुंबई के डी एन नगर पुलिस स्‍टेशन के बाहर से अपना एक फोटो पोस्‍ट करते हुए मुंबई पुलिस का शुक्रिया अदा किया है

'अजान' पर ट्वीट के बाद ट्रोल हुई सुचित्रा कृष्‍णमूर्ति पहुंची पुलिस के पास
नई दिल्‍ली: सोनू निगम के बाद 'अजान' पर ट्वीट पर आलोचनाओं का शिकार हो रहीं गायिका और एक्‍ट्रेस सुचित्रा कृष्‍णमूर्ती को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और भद्दी टिप्‍पणियों के बाद आखिकार पुलिस का रुख करना पड़ा है. कुछ दिन पहले ही 'अजान' पर ट्वीट करने वाली सुचित्रा को 'कॉल गर्ल' जैसे कई भद्दे शब्‍द कहे गए हैं, जिससे परेशान होकर सुचित्रा ने मुंबई पुलिस को शिकायत की और उन्‍हें पुलिस से काफी मदद मिली है. सुचित्रा ने मुंबई के डी एन नगर पुलिस स्‍टेशन के बाहर से अपना एक फोटो पोस्‍ट करते हुए मुंबई पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.

यह भी पढ़ें: 'तकरार के बाद क्या करण जौहर की फिल्मों में नजर आएंगी काजोल? जानें एक्ट्रेस का जवाब

'अजान' पर किया था ट्वीट: बात दें कि कुछ दिन पहले सुचित्रा ने ट्वीट किया था, 'सुबह 4:45 घर आई...अजान की बहुत आक्रामक और कान फोड़ने वाली आवाज आई.' उनके इस ट्वीट के बाद से ही उन्‍हें ट्विटर पर ट्रोल किया जाने लगा. उनके इस ट्वीट पर जब एक यूजर ने कहा कि सुबह 'ब्रह्म मुहूर्त' के लिए उठना अच्छी बात है, तो अभिनेत्री ने जवाब दिया, 'मैं ब्रह्म मुहूर्त पर अपने आप खुद उठ जाती हूं, प्रार्थना करती हूं और रियाज एवं योग करती हूं. मुझे अपने ईश्वर और अपने कर्तव्य के बारे में याद कराने के लिए लाउडस्पीकर की जरूरत नहीं है.'
 

यह भी पढ़ें: पापा शाहरुख खान कर रहे हैं काम और बेटी सुहाना कुछ ऐसे ले रही है 'सनबाथ'

सोनू निगम के ट्वीट की दिलायी याद: उन्होंने यह भी कहा कि उनको अजान या प्रार्थना को लेकर कोई समस्या नहीं है, लेकिन सुबह पांच बजे पूरे पड़ोस को जगा देना सभ्य बात नहीं है. सोनू निगम की ओर से इसी तरह के ट्वीट के बारे में याद दिलाए जाने पर सुचित्रा ने कहा, 'उनके (सोनू के) बाद अजान की आवाज और भी तेज हो गई लगती है. उन्होंने उसी जगह से ट्वीट किया था, जहां से मैंने किया.'
 
यह भी पढ़ें: क्‍या... 'कॉफी विद करण' में जबरदस्‍ती बुलाए गए थे रणबीर कपूर!

'अजान' के ट्वीट के बाद मुंडाया था सिर: बता दें इससे पहले गायक सोनू निगम ने 'अजान के लिए लाउड स्‍पीकर' के इस्‍तेमाल पर अपना विरोध जताया था और उन्‍हें भी सोशल मीडिया पर इसके लिए काफी विरोध और समर्थन दोनों का सामना करना पड़ा था. सोनू निगम ने इस विवाद के चलते एक मौलाना के फतवे पर अपना सिर भी मुंडवाया था.

VIDEO: 'इंदु सरकार' किसी शख्सियत पर आधारित फिल्म नहीं : मधुर भंडारकर



बाद में अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए सुचित्रा ने 2009 के अपने ब्लॉग को शेयर किया, जिसका शीर्षक 'द 5 एएम वेक अप कॉल' था. इसमें उन्होंने कहा था कि निकट की एक मस्जिद से तेज आवाज में अजान की वजह से वह सुबह पांच बजे उठने को मजबूर हो जाती हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
शाहरुख खान या टॉम क्रूज नहीं, एक हिट फिल्म देकर दुनिया के सबसे रईस एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हुआ ये नाम, इस रैंक पर SRK
'अजान' पर ट्वीट के बाद ट्रोल हुई सुचित्रा कृष्‍णमूर्ति पहुंची पुलिस के पास
खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करणवीर मेहरा और आसिम रियाज के बीच छिड़ी जंग! अब एक्टर बोले- आपके दिमाग में बहुत ज़्यादा...
Next Article
खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करणवीर मेहरा और आसिम रियाज के बीच छिड़ी जंग! अब एक्टर बोले- आपके दिमाग में बहुत ज़्यादा...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com