विज्ञापन

31 साल पहले इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान संग की फिल्म, अब किंग खान के बारे में बात करना लगता है अजीब

सुपर स्टार शाहरुख खान के साथ 'कभी हां कभी न' जैसी कल्ट फिल्म में काम कर चुकी अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने माना है कि अब उन्हें किंग खान के बारे में बात करना थोड़ा अटपटा सा लगता है.

31 साल पहले इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान संग की फिल्म, अब किंग खान के बारे में बात करना लगता है अजीब
सुचित्रा कृष्णमूर्ति को को-स्टार शाहरुख के बारे में बात करना लगता है 'अजीब'
नई दिल्ली:

सुपर स्टार शाहरुख खान के साथ 'कभी हां कभी न' जैसी कल्ट फिल्म में काम कर चुकी अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने माना है कि अब उन्हें किंग खान के बारे में बात करना थोड़ा अटपटा सा लगता है. आईएएनएस से बातचीत में सुचित्रा ने इसकी वजह भी बताई! शाहरुख के ऑफ-स्क्रीन इमेज को लेकर पूछे सवाल पर सुचित्रा ने स्वीकार किया कि अब उनके बारे में चर्चा करना थोड़ा अजीब लगता है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इतने सालों के बाद, वह अब सुपरस्टार के संपर्क में नहीं हैं, जिससे उन बीते दिनों को याद करना या फिर उन पर बात करना थोड़ा अजीब लगता है.

सुचित्रा ने आईएएनएस को बताया, "मैंने उनके बारे में इतनी बार बात की है कि अब उनके बारे में बात करना थोड़ा अजीब लगता है, खासकर तब जब फिल्म किए लंबा वक्त गुजर गया है. ईमानदारी से, मैं इन दिनों उनके संपर्क में नहीं हूं, इसलिए यह अजीब लगता है. लेकिन हां, मुझे लगता है कि वह बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं, और उन्होंने जो हासिल किया है वह असाधारण है. आप वास्तव में उनकी बुद्धि और ताकत की सराहना कर सकते हैं. मैं भी इसकी तहे दिल से प्रशंसा करती हूं." सुचित्रा ने अपने पॉडकास्ट लॉन्च करने के पीछे की प्रेरणा के बारे में भी बात की. उन्होंने खुलासा किया कि यह विचार उनके दिमाग में कुछ समय से था, लेकिन उन्हें सही दिशा खोजने में थोड़ा समय लगा.

बोलीं, “मैं कुछ समय से पॉडकास्ट करना चाहती थी, लेकिन विषय चुनने में संघर्ष कर रही थी. मैं सोचती रही, मुझे यह करना चाहिए या नहीं? मैं ट्रेंडिंग रील या वायरल चुटकुले नहीं बना सकती, इसलिए मैंने कुछ ऐसा करने का फैसला किया जिसके बारे में मुझे जानकारी है, जिसके बारे में मुझे कुछ अधिकार है, और सबसे महत्वपूर्ण बात, कुछ ऐसा जिसे लेकर मैं पैशनेट (जुनूनी) हूं. मुझे पता था कि मैं एक खास विषय चुन रही हूं, लेकिन मैं ऐसा कंटेंट बनाना चाहती थी जिसमें कुछ जीवन के मूल्य और आदर्श हों. मैं जिन विषयों को कवर करती हूं वे बहुत विस्तृत और विविध हैं."

उन्होंने आगे कहा, " मुझे पता है कि यह धीमी गति से आगे बढ़ने वाला शो है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इन्फोटेनमेंट में रुचि रखने वाले लोग मेरे शो को देखेंगे. इसे सुचित्रा कृष्णमूर्ति शो चैनल पर द म्यूजिक स्टोरीज का नाम दिया गया है.”

गायिका ने अपनी बेटी कावेरी के इंडस्ट्री में डेब्यू करने के बारे में भी खुलकर बात की. सुचित्रा ने अपने डेब्यू को याद करते हुए कहा, “जब मैंने डेब्यू किया, तो मुझे कोई दबाव महसूस नहीं हुआ था. एक के बाद एक चीजें होती रहीं और मैं आगे बढ़ती रही. मैं हमेशा आभारी हूं - और शायद थोड़ा हैरान भी - कि मुझे कितनी सफलता मिली है, खासकर तब जब मैं लगभग दो दशक तक लाइमलाइट से दूर रही. लोग अभी भी मेरे काम को याद करते हैं और मैं इसके लिए आभारी हूं.”

सुचित्रा ने कहा, “लेकिन हां, मैं कावेरी के लिए दबाव महसूस करती हूं - सफलता के लिए नहीं, बल्कि इसलिए क्योंकि मैं चाहती हूं कि वह खुश रहे. मैं चाहती हूं कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करे और उसे वह समर्थन मिले जिसकी उसे जरूरत है. जब मैंने शुरुआत की, तो मेरे पास कोई गुरु या इंडस्ट्री कनेक्शन नहीं था - मैंने ऑडिशन और कड़ी मेहनत के जरिए अपना रास्ता खुद बनाया. उसका सफर अलग होगा, लेकिन यह अभी भी चुनौतीपूर्ण होने वाला है. मैं हर संभव तरीके से उसके लिए मौजूद रहना चाहती हूं.”

सुचित्रा कृष्णमूर्ति एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और गायिका हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा, दक्षिण भारतीय फिल्मों और टेलीविजन में उनके योगदान के लिए जाना जाता है. वो "कभी हां कभी ना" का हिस्सा रहीं जिसे क्रिटिक्स ने भी सराहा और बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही. सुचित्रा ने फिल्म निर्माता शेखर कपूर से शादी की थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया. उनकी एक बेटी कावेरी कपूर है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: