 
                                            फाइल फोटो
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        लोकार्नो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 69वें संस्करण में फिल्म 'मोहेंनजो दारो' को मिली प्रतिक्रिया से फिल्मकार आशुतोष गोवारीकर भावविभोर हैं. उनका कहना है कि दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया फिल्म निर्माता के लिए बड़ा पुरस्कार है. ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म  'मोहेंनजो दारो' महोत्सव की समापन फिल्म थी, जो तीन से 13 अगस्त तक दक्षिणी स्विट्जरलैंड में लेक मोगोरी रिसॉर्ट में आयोजित हुआ.
लोकार्नो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी दिखाई गई 'लगान'
गोवारीकर ने कहा, 'इस तरह एक बड़े पैमाने पर भीड़ की प्रतिक्रिया देखी. सभी तालियां बजा रहे थे और अंत तक सराहना कर रहे हैं. यह बहुत-ही सुखद अनुभव था, दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया फिल्मकार के रूप में बड़ा पुरस्कार था.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                लोकार्नो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी दिखाई गई 'लगान'
गोवारीकर ने कहा, 'इस तरह एक बड़े पैमाने पर भीड़ की प्रतिक्रिया देखी. सभी तालियां बजा रहे थे और अंत तक सराहना कर रहे हैं. यह बहुत-ही सुखद अनुभव था, दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया फिल्मकार के रूप में बड़ा पुरस्कार था.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        लोकार्नो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, फिल्म, मोहेंनजो दारो, आशुतोष गोवारीकर, Locarno International Film Festival, Film, Mohennjo Daro, Ashutosh Gowariker
                            
                        