विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2015

ससुर की फ़िल्म शमिताभ देखने को बेकरार ऐश्वर्या

ससुर की फ़िल्म शमिताभ देखने को बेकरार ऐश्वर्या
अभिषेक के साथ ऐश्वर्या की फाइल तस्वीर
मुम्बई:

ऐश्वर्या राय बेक़रार हैं, अपने ससुर अमिताभ बच्चन की फ़िल्म "शमिताभ" देखने के लिए। वह इंतज़ार कर रही हैं बस इस फ़िल्म की रिलीज़ का। ऐश्वर्या ने कहा है कि "मैंने शमिताभ का ट्रेलर देखा है। कमाल की फ़िल्म लग रही है। मैं इंतज़ार कर रही हूं और बहुत उत्साहित हूं फ़िल्म देखने के लिए।

अमिताभ बच्चन की फ़िल्म "शमिताभ" से ऐश्वर्या को बहुत उम्मीद हैं। उनका मानना है कि निर्देशक आर बालकी हमेशा अलग तरह की फिल्में बनाते हैं और "शमिताभ" भी कुछ ऐसी ही है। ऐश्वर्या के मुताबिक़ "जब आर बालकी शमिताभ की कहानी सुनाने आए थे तब मैं भी पा (अमिताभ बच्चन) के साथ थी। जब पा के साथ कहानी सुनी तभी एहसास हो चुका था कि फ़िल्म "शमिताभ" बहुत अच्छी फ़िल्म बनेगी।"

फ़िल्म शमिताभ के सह-निर्माता अभिषेक बच्चन भी हैं इसलिए ऐश्वर्या भी इस फ़िल्म के विषय को करीब से देख चुकी हैं। और वैसे भी इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आर बालकी ने "चीनी कम" और "पा" बनाकर अपने आपको दूसरे निर्देशकों से अलग लाइन में खड़ा कर दिया है। इसलिए ऐश्वर्या का भरोसा फ़िल्म पर और बालकी पर जायज़ भी है। फ़िल्म "शमिताभ" 6 फरवरी को रिलीज़ होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शमिताभ, ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन, आर बालकी, चीनी कम, अभिषेक बच्चन, Shamitab, Aishwarya Rai, Amitabh Bachchan, R. Balki, Abhishek Bachchan