
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आशा पारेख: मुझे मां के रोल मिलने लगे और मैं खुश नहीं थीं
बोलीं आशा, एक एक्टर ने मुझे सेट पर 8-9 घंटे इंतजार करवाया
बॉलीवुड में हर किसी को दूसरा मौका नहीं मिलता है
न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार आशा पारेख ने कहा, 'मेरे पास काम कम हो गया, लोगों ने मुझसे मां की भूमिका के लिए सम्पर्क किया. मैंने कुछ भूमिकाएं की लेकिन मैं वह करके खुश नहीं थी. मैं इसको लेकर आश्वस्त नहीं थी कि जो मैं कर रही हूं वह सही है.' उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि एक फिल्म थी जिसमें मैंने उत्पीड़ित महसूस किया क्योंकि हीरो सुबह साढ़े नौ बजे की शिफ्ट के लिए शाम के साढ़े छह बजे आता था. इसमें मेरे लिए काम करना मुश्किल था.'
आशा पारेख ने कहा कि ऐसा कोई तरीका नहीं था मैं इन सब में स्वयं को फिट बैठा सकूं. मैं शॉट देने के लिए सुबह से शाम तक इंतजार नहीं करना चाहती थी. मैंने निर्णय किया कि मैं अब काम नहीं करना चाहती. उन्होंने कहा, 'यह कोई मुश्किल निर्णय नहीं था. आपको जीवन में कुछ स्थितियां स्वीकार करनी होती हैं. मेरी उम्र हो रही थी और मैंने उसे अनुग्रह से स्वीकार कर लिया. श्रीमान बच्चन को दूसरा मौका मिला. वह भाग्यशाली हैं कि भगवान ने उन्हें आशीर्वाद दिया.'
आशा पारेख ने बाल कलाकार के तौर पर फिल्म 'श्री चैतन्य महाप्रभू' में काम किया था.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं