विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2016

आशा भोसले ने कहा, ब्रिटेन में यह मेरी अंतिम प्रस्तुति होगी

आशा भोसले ने कहा, ब्रिटेन में यह मेरी अंतिम प्रस्तुति होगी
आशा भोंसले (फाइल फोटो)
लंदन: गायिका आशा भोसले इस सप्ताहांत ब्रिटेन के बर्मिंघम और लंदन में अपना शो करने वाली हैं, जो संभवत: यहां उनकी अंतिम प्रस्तुति होगी.

83 वर्षीय गायिका का कहना है कि वह जब तक संभव होगा गाती रहेंगी, क्योंकि गायन के बिना वह नहीं रह सकतीं, लेकिन उनके ब्रिटेन वापसी की संभावनाएं बहुत क्षीण हैं.

लंदन में मीडिया से बातचीत में आशा ने कहा, मैं गायन के बिना नहीं रह सकती, लेकिन यहां ब्रिटेन में यह मेरे अंतिम शो होंगे. अखिरकार मैं 83 वर्ष की हूं, इसे अंतिम होने दें.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं सुनिश्चित करूंगी कि किसी को ऐसा नहीं लगे कि उन्होंने अपनी पसंद का गाना नहीं सुना. वे सभी याद रखेंगे कि उन्होंने यहां कंसर्ट में उस खास गाने को अंतिम बार सुना था. ‘फेयरवेल टूर 2016’ के तहत शनिवार को बर्मिंघम के जेंटिंग एरेना और रविवार को लंदन के वेम्बली एरेना में आशा का कंसर्ट होना है.

यह पूछने पर कि कंसर्ट के दौरान वह अपना कौन सा सबसे पसंदीदा गीत गाने वाली हैं, उन्होंने कहा यह ‘असंभव है.’ आशा ने कहा, यह एक मां से पूछने जैसा कि कौन सा बच्चा उसे सबसे प्यारा है. यदि मैं किसी एक गीत का नाम लूंगी जो बाकियों के साथ अन्याय करूंगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आशा भोसले, ब्रिटेन, Asha Bhosle, Britain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com