विज्ञापन
This Article is From May 25, 2012

कान के रेड कारपेट पर साड़ी में उतरी ऐश्वर्या ने मन मोहा

कान के रेड कारपेट पर साड़ी में उतरी ऐश्वर्या ने मन मोहा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेटी को जन्म देने के बाद बढ़े हुए वजन को लेकर आलोचना की शिकार हो रही ऐश्वर्या राय ने कान के रेड कारपेट पर क्रीम और सुनहरी रंग की साड़ी में उतर कर लोगों का मन मोह लिया।
कान: बेटी को जन्म देने के बाद बढ़े हुए वजन को लेकर आलोचना की शिकार हो रही अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने अपने 'सबसे अधिक खूबसूरत महिला' के खिताब को बरकरार रखते हुए कान के रेड कारपेट पर क्रीम और सुनहरी रंग की साड़ी में उतर कर लोगों का मन मोह लिया।

दिन की शुरुआत में अभिनेत्री को ऑस्ट्रेलियाई डिजाइनर एन्जेलो काटसापिस की डिजाइन की हुई धूसर और उजले रंग की पोशाक में देखा गया था, लेकिन बाद मे वह एमफार सिनेमा एंगेस्ट एड्स गाला में भारतीय डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की गई क्रीम रंग की साड़ी और सुनहरी रंग की कढ़ाई किए हुए पूरी बाजू के ब्लाउज में नजर आईं।

अभिनेत्री के बाल आकर्षक तरीके से सजे हुए थे और उन्होंने बहुत कम मेकअप कर रखा था। लोरियल ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर 38 वर्षीय अभिनेत्री का कान में यह 11वां साल और बेटी आराध्या के नवंबर में जन्म के बाद पहला साल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aishwarya Rai Bachchan, Aishwarya Rai At Cannes, Aishwarya Rai In Sari, Aishwarya On Red Carpet, ऐश्वर्या राय बच्चन, कान में ऐश्वर्या, कान्स में ऐश्वर्या, रेड कारपेट पर ऐश्वर्या, साड़ी में ऐश्वर्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com