विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2016

अभिनेत्री के नाते तरह-तरह के चरित्र निभाने का मौका : प्रियंका चोपड़ा

अभिनेत्री के नाते तरह-तरह के चरित्र निभाने का मौका : प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि उनके पेशे के बारे में उनकी पसंद की बात यह है कि उन्हें ढेर सारे चरित्र निभाने की आजादी मिलती है. प्रियंका ने मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर मुख्यालय में थीं, और उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ एक वीडियो चैट की. प्रशंसकों ने उनसे कई सवाल पूछे.

जब एक प्रशंसक ने उनसे अभिनेत्री के रूप में उनकी पसंदीदा चीज के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "अभिनेत्री के नाते मेरी सबसे पसंदीदा चीज यह है कि यहां में ढेर सारे अलग-अलग तरह के किरदार निभा सकती हूं और सच यह कि मैं किसी भी किरदार को ओढ़ सकती हूं."

एक अन्य प्रशसंक ने पूछा कि उन्हें सेट पर हमेशा किस चीज की अधिक जरूरत होती है? इस पर उन्होंने कहा, "मुझे सेट पर सबसे अधिक मेरे फोन की जरूरत होती है. अन्यथा मैं आप लोगों को ट्वीट कैसे करूंगी.. यह बहुत जरूरी है."

प्रियंका 'बेवॉच' में नकारात्मक भूमिका में दिखाई दे रही हैं. यह विश्व स्तर पर लोकप्रिय टीवी सीरीज है. इसमें ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, सैन फ्रांसिस्को, ट्विटर मुख्यालय, Priyanka Chopra, San Francisco, Twitter Headquarter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com