विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2015

'धरती की गोद में' से टेलीविजन पर वापसी करेंगे 'रामायण के राम'

'धरती की गोद में' से टेलीविजन पर वापसी करेंगे 'रामायण के राम'
अरुण गोविल (फाइल फोटो)
मुंबई: मशहूर सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका से चर्चित हुए अभिनेता अरुण गोविल ‘धरती की गोद में’नामक नए कार्यक्रम से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। दर्शक 57 साल के गोविल को अगस्त के आखिरी सप्ताह में देख सकेंगे, क्योंकि उनका पात्र उसी वक्त सामने आएगा।

गोविल ने कहा, कार्यक्रम के निर्माताओं ने मुझसे संपर्क किया और जोर दिया कि मैं इसमें एक गाइड की छोटी भूमिका निभाऊं, क्योंकि उन्होंने महसूस किया कि मैं दर्शकों से सही ढंग से जुड़ सकता हूं।

उन्होंने कहा, विचार करने के बाद मैंने इस भूमिका को स्वीकार किया और कुछ एपिसोड की शूटिंग कर ली गई है। वह ब्रह्मऋषि श्री कुमार स्वामी के मार्गदर्शन में कुछ सामाजिक कार्य से जुड़े हुए हैं। उनका मानना है कि गांवों में रहने वाले लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है। गोविल हिन्दी और दूसरी भाषाओं की कई फिल्मों भी काम कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण गोविल, धरती की गोद में, Arun Govil, Dharti Ki Goad Mein
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com