उभरते कलाकारों के लिए सुनील शेट्टी ने शुरू की वेबसाइट.
मुंबई:
फ़िल्मों में संघर्ष की कहानियां बहुत से लोगों ने सुनी होंगी और पढ़ी भी होंगी जहां कई दिनों तक भूखे रहने और रेलवे प्लेटफ़ार्म पर सोने के किस्से आम हैं. अब इस संघर्ष को कम करने का बीड़ा उठाया है सुनील शेट्टी और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने.
सुनील और मुकेश लेकर आएं हैं एक वेब साइट जिसका नाम है 'एफ फॉर काउच'. यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां देश-विदेश का कोई भी कलाकार अपने हुनर का वीडियो अपलोड कर सकता है. वीडियो को देख जिस भी निर्देशक को जैसे कलाकार की जरूरत है वह उससे संपर्क कर सकता है.
सुनील के मुताबिक किसी भी कलाकार को तब तक मुंबई आने की जरुरत नहीं है जब तक यह वेबसाइट उसे फाइनलाइज़ न कर ले. सुनील के मुताबिक जो भी जॉब इस वेबसाइट पर है उनमें से जिस भी क्षेत्र में आपकी रुचि या हुनर है आप घर बैठे उसका वीडियो बनाकर इस साइट पर अपलोड कर सकते हैं. सुनील का कहना है की इस वेबसाइट के ज़रिये वो तकनीकी जानकारियां भी दे रहे हैं मसलन मेक-अप, वीडियो शूट, वॉयस थ्रो आदि.
खास बात यह है कि यह वेबसाइट सिर्फ एक्टिंग के लिए नहीं बल्की एडिटर, असिस्टेंट डायरेक्टर, राइटर, स्टिल फोटोग्राफरों के लिए भी है. अगर किसी को भी अपनी फ़िल्म के लिए इनमें से किसी की ज़रुरत हो तो वह इस साइट के जरिए उनसे संपर्क साध सकता है.
सुनील और मुकेश लेकर आएं हैं एक वेब साइट जिसका नाम है 'एफ फॉर काउच'. यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां देश-विदेश का कोई भी कलाकार अपने हुनर का वीडियो अपलोड कर सकता है. वीडियो को देख जिस भी निर्देशक को जैसे कलाकार की जरूरत है वह उससे संपर्क कर सकता है.
सुनील के मुताबिक किसी भी कलाकार को तब तक मुंबई आने की जरुरत नहीं है जब तक यह वेबसाइट उसे फाइनलाइज़ न कर ले. सुनील के मुताबिक जो भी जॉब इस वेबसाइट पर है उनमें से जिस भी क्षेत्र में आपकी रुचि या हुनर है आप घर बैठे उसका वीडियो बनाकर इस साइट पर अपलोड कर सकते हैं. सुनील का कहना है की इस वेबसाइट के ज़रिये वो तकनीकी जानकारियां भी दे रहे हैं मसलन मेक-अप, वीडियो शूट, वॉयस थ्रो आदि.
खास बात यह है कि यह वेबसाइट सिर्फ एक्टिंग के लिए नहीं बल्की एडिटर, असिस्टेंट डायरेक्टर, राइटर, स्टिल फोटोग्राफरों के लिए भी है. अगर किसी को भी अपनी फ़िल्म के लिए इनमें से किसी की ज़रुरत हो तो वह इस साइट के जरिए उनसे संपर्क साध सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं