विज्ञापन
This Article is From May 18, 2016

'सरबजीत' की संगीतमय शाम में परिवार के साथ फिल्म के कलाकार भी हुए भावुक

'सरबजीत' की संगीतमय शाम में परिवार के साथ फिल्म के कलाकार भी हुए भावुक
फिल्म 'सरबजीत' से ली गई तस्वीर
मुंबई: फिल्म 'सरबजीत' के लिए रखी गई एक संगीतमय शाम ने फिल्म के कलाकारों और सरबजीत के परिवार दोनों को बेहद भावुक कर दिया। मंच पर दीप प्रज्जवलित करने आईं सरबजीत की पत्नी रो पड़ीं। वहीं उनकी बहन दलबीर कौर भी बेहद भावुक हो गईं।

जो भी हुआ वह गलत था : दलबीर कौर
दलबीर ने कहा, 'ये गाने सुनते हुए मैं उस तकलीफ और संघर्ष को महसूस कर रही हूं, जिनसे मैं गुजरी। सरबजीत के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि वह होगी, जब आप सभी यह फिल्म देखेंगे और कहेंगे कि बिना किसी कारण एक निर्दोष ने अपनी जान गंवा दी और जो भी हुआ वह गलत था।" संगीतमय कार्यक्रम में सोनू निगम, सुखविंदर सिंह, सुनिधि चौहान, अमाल मलिक, तुलसी कुमार समेत कई गायकों ने फिल्म के गीत गाए।

श्यामक डावर ने 'तुंग लक' पर दी प्रस्तुति
नृत्य निर्देशक श्यामक डावर के दल ने फिल्म के पंजाबी गीत 'तुंग लक' पर प्रस्तुति दी। सोनू निगम ने हाल ही में पैर की र्सजरी कराई थी और पैरों में दर्द हाने के बाद भी उन्होंने अपने गीत 'दर्द' से सभी को भावुक कर दिया। उमंग कुमार निर्देशित फिल्म 20 मई को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरबजीत, फिल्म, संगीतमय शाम, भावुक, कलाकार, Sarabjit, Film, Musical Evening, Emotional, Artist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com