अरशद वारसी, फाइल तस्वीर
मुंबई:
स्टैंडअप कॉमेडियन और कलाकार कपिल शर्मा का कलर्स चैनल पर आने वाला शो कॉमेडी नाईट विथ कपिल को उनके नए एपिसोड के लिए नया होस्ट मिल गया है और ये होस्ट है एक्टर अरशद वारसी।
अरशद वारसी ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के होस्ट बनने के साथ ही एक एपिसोड शूट भी कर लिया है।
अरशद सिर्फ एक एपिसोड के लिए ही बुलाये गए थे क्योंकि शो के अलग-अलग एपिसोड के अलग-अलग होस्ट होंगे।
दरअसल कपिल शर्मा की तबियत ख़राब है और पीठ में दर्द की वजह से वे ब्रेक ले रहे हैं क्योंकि उन्हें वैंकूवर जाना है इलाज के लिए। लिहाज़ा इस शो को बंद ना करके चैनल ने अलग-अलग कलाकारों के साथ अलग अलग एपिसोड शूट करने का निर्णय लिया और पहला एपिसोड आया अरशद वारसी के हाथों में।
अरशद वारसी के इस एपिसोड में ख़ास मेहमान हैं अजय देवगन और तब्बू जो अपनी फ़िल्म दृश्यम का प्रचार करने आये थे और शूट पर खुद कपिल शर्मा भी उपस्थित थे निगरानी के लिए।
अरशद वारसी ने शूटिंग पूरी करने के बाद कहा की "मैं छुट्टी पर गोवा में था और मेरे पास फ़ोन आया एक एपिसोड करने और मैं आगया। बड़ा अच्छा लगा। रिहर्सल नही कर पाया था इसलिए थोडा नर्वस भी था"।
अरशद वारसी ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के होस्ट बनने के साथ ही एक एपिसोड शूट भी कर लिया है।
अरशद सिर्फ एक एपिसोड के लिए ही बुलाये गए थे क्योंकि शो के अलग-अलग एपिसोड के अलग-अलग होस्ट होंगे।
दरअसल कपिल शर्मा की तबियत ख़राब है और पीठ में दर्द की वजह से वे ब्रेक ले रहे हैं क्योंकि उन्हें वैंकूवर जाना है इलाज के लिए। लिहाज़ा इस शो को बंद ना करके चैनल ने अलग-अलग कलाकारों के साथ अलग अलग एपिसोड शूट करने का निर्णय लिया और पहला एपिसोड आया अरशद वारसी के हाथों में।
अरशद वारसी के इस एपिसोड में ख़ास मेहमान हैं अजय देवगन और तब्बू जो अपनी फ़िल्म दृश्यम का प्रचार करने आये थे और शूट पर खुद कपिल शर्मा भी उपस्थित थे निगरानी के लिए।
अरशद वारसी ने शूटिंग पूरी करने के बाद कहा की "मैं छुट्टी पर गोवा में था और मेरे पास फ़ोन आया एक एपिसोड करने और मैं आगया। बड़ा अच्छा लगा। रिहर्सल नही कर पाया था इसलिए थोडा नर्वस भी था"।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, कपिल शर्मा, अरशद वारसी, कलर्स चैनल, Comedy Nights With Kapil, Kapil Sharma, Arshad Warsi, Colors Channel