विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2015

अर्पिता ने ट्विटर पर लिखा- सलमान भाई ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं

अर्पिता ने ट्विटर पर लिखा- सलमान भाई ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं
सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान की पीठ दर्द की वजह से 'बेड रेस्ट' पर होने की अफवाहों से उनके प्रशंसक और शुभचिंतकों की सांसें ऊपर-नीचे हो रही हैं, लेकिन सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि भाई एकदम ठीक हैं।

अर्पिता ने सलमान के स्वास्थ्य के बारे में ट्विटर पर बताया। अर्पिता ने लिखा कि सलमान भाई ठीक हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। हमेशा की तरह देने वाले आपके प्यार और फिक्र के लिए शुक्रिया।

सलमान की चर्चित फिल्म 'बजरंगी भाईजान' 17 जुलाई को रिलीज हो रही है। कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में करीना कपूर तथा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं। एक अन्य आतंरिक सूत्र ने सलमान के स्वस्थ होने की पुष्टि करते हुए कहा, कोई बड़ी बात नहीं है।

वह अपनी फिल्म का प्रचार कर रहे हैं। वह लगातार शूटिंग भी करते आ रहे हैं। उनकी व्यस्ततापूर्ण शेड्यूल सेहत पर भारी पड़ गई। इसलिए उन्हें दो घंटे आराम करने की सलाह दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अर्पिता खान, सलमान खान, ट्विटर, अफवाह, Arpita Khan, Salman Khan, Twitter, Rumor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com