गणेश जी की आरती करते सलमान, अर्पिता और हेलेन (फाइल फोटो)
मुंबई:
पिछले साल खानों और परिवार ने गणेश चतुर्थी को सलमान खान की बहन अलविरा के मुंबई स्थित फार्म हाउस में उत्साह के साथ मनाया था। इस मौके पर करिश्मा कपूर, सूरज पांचोली, मिनी माथुर और पुलकित सम्राट वहां पर पहुंचे थे। सलमान खान के पिता सलीम खान, सौतेली मां हेलेन, मां सलमा और बहन अर्पिता की एक फोटो भी मीडिया में आई।
गणेश चतुर्थी एक ऐसा मौका रहता है जब खान खानदान पूरी जोश में दिखाई देता है।
सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने एक फोटो ट्वीट कर कहा है कि इस बार इको-फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति वह घर लाने जा रही है। यहां अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह मूर्ति खान खानदान के लिए है या फिर अर्पिता अपने पति के साथ इसे खासतौर पर अपने घर यानी आयुष शर्मा के संग उत्सव मनाने के लिए लाने जा रही है।
पेश है अर्पिता और सोनाक्षी के बीच हुई वार्ता...
गणेश चतुर्थी एक ऐसा मौका रहता है जब खान खानदान पूरी जोश में दिखाई देता है।
सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने एक फोटो ट्वीट कर कहा है कि इस बार इको-फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति वह घर लाने जा रही है। यहां अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह मूर्ति खान खानदान के लिए है या फिर अर्पिता अपने पति के साथ इसे खासतौर पर अपने घर यानी आयुष शर्मा के संग उत्सव मनाने के लिए लाने जा रही है।
1 day to go to welcome him home, our beautiful Eco friendly Ganpati Bappa 😍😇 love this festival 🌺 pic.twitter.com/ITmt7N285I
— Arpita Khan Sharma (@khanarpita) September 15, 2015
इस वर्ष गणेश चतुर्थी के दिन सलमान खान के घर आने वालों में एक खास मेहमान नहीं होगा। वह मेहमान है सोनाक्षी सिन्हा। सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों बूडापेस्ट में है जहां फिल्म फोर्स-2 की शूटिंग में वह व्यस्त है। इस बात की पुष्टि सोनाक्षी ने एक ट्वीट के जरिए की है।पेश है अर्पिता और सोनाक्षी के बीच हुई वार्ता...
@sonakshisinha are you missing ganpati this year ?
— Arpita Khan Sharma (@khanarpita) September 15, 2015
@khanarpita yaaaa 😭 will miss it this time!!! Am shooting in budapest!
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) September 15, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, अर्पिता खान शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा, गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव, मुंबई, Salman Khan, Arpita Khan Sharma, Sonakshi Sinha, Ganesh Chaturthi, Ganesh Utsav, Mumbai