अर्पिता खान की शादी
सुपरस्टार सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता यहां ताज फलकनुमा होटल में मंगलवार शाम तमाम नामचीन हस्तियों की मौजूदगी में व्यवसायी आयुष शर्मा संग परिणय सूत्र में बंध गई।
शादी का समारोह शाम 4.30 बजे बारात से शुरू हुआ और देर रात तक चला।
बारात में घोड़े और दो बैंड शामिल हुए, जिनमें से एक बैंड हैदराबाद और दूसरा दिल्ली से था।
इसके बाद जयमाला और फेरे हुए। शादी के सभी विधि-विधान पंजाबी हिंदू परंपरा से हुए।
बारात का स्वागत सलमान के पिता सलीम खान, मां सलमा, भाई अरबाज, सोहेल और अन्य घरवालों ने बारातियों को फूल मालाएं पहनाकर किया।
बॉलीवुड से आमिर खान, कैटरीना कैफ और करण जौहर शादी में शरीक हुए। सलमान ने 60-कमरों वाले आलीशान होटल फलकनुमा को मंगलवार और बुधवार दो दिन के लिए बुक कराया हुआ है। शादी का जश्न बुधवार को दोपहर के विदाई भोज के साथ संपन्न होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं