विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2014

नाना राजकपूर की तरह 'जोकर' बनना चाहूंगा : अरमान जैन

नाना राजकपूर की तरह 'जोकर' बनना चाहूंगा : अरमान जैन
मुंबई:

अरमान जैन को अपने नाना राज कपूर का अभिनय बहुत पसंद है। उनका कहना है कि जिस तरह उन्होंने 'मेरा नाम जोकर' फिल्म में जोकर की भूमिका निभाई थी, उसी तरह वह भी एक दिन रुपहले पर्दे पर इसे निभाना चाहेंगे।

अरमान, राज कपूर की बेटी रीमा के बेटे हैं।

उन्होंने कहा, मुझे अपने नाना (राज कपूर) का अभिनय बहुत अच्छा लगता है। मेरे नाना अद्भुत थे। मैंने जब 'मेरा नाम जोकर देखी' तब मैं बच्चा था और मैंने सोचा कि मेरे नाना सच में एक जोकर हैं..मैं भी एक दिन अपने नाना की तरह जोकर बनना पसंद करूंगा।

अरमान के रिश्ते के भाई-बहन करिश्मा, करीना और रणबीर बॉलीवुड में सक्रिय हैं, लेकिन वह कहते हैं कि वे जब उनसे मिलते हैं तो कभी फिल्मों के बारे में बात नहीं करते।

अरमान ने कहा, लोगों को लगता है कि हम फिल्मी परिवार हैं और घर में सिर्फ फिल्मों पर चर्चा करते हैं, लेकिन यह कतई सच नहीं है।

अरमान, आरिफ अली निर्देशित 'लेकर हम दीवाना दिल' से फिल्मोद्योग में कदम रख रहे हैं। 4 जुलाई को रिलीज हो रही इस फिल्म में दीक्षा सेठ भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरमान जैन, लेकर हम दिवाना दिल, रणबीर कपूर, Armaan Jain, Ranbir Kapoor, Lekar Hum Deewana Dil